पनामा सिटी (अमेरिका): फ्लोरिडा के तटवर्ती क्षेत्रों में आये कैटेगरी4 के तूफान माइकल के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हुई है.
अमेरिकी टीवी नेटवर्क ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. गैडस्डेन काउंटी शेरिफ कार्यालय में सार्जेंट एंजली हाइटावर ने स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि फ्लोरिडा के पैनहैंडन काउंटी में तूफान से चार लोगों की मौत हुई है.
जॉर्जिया में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है.