13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका की पाकिस्तान को दो टूक : आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करें

वाशिंगटन : ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ इस सप्ताह हुई बैठक में इस साल की शुरुआत से सुरक्षा सहायता रोकने और आतंकवादियों के खिलाफ नये सिरे से प्रभावी अभियान के महत्व पर चर्चा की. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. कुरैशी ने दो अक्तूबर को वाशिंगटन में […]

वाशिंगटन : ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के साथ इस सप्ताह हुई बैठक में इस साल की शुरुआत से सुरक्षा सहायता रोकने और आतंकवादियों के खिलाफ नये सिरे से प्रभावी अभियान के महत्व पर चर्चा की. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.

कुरैशी ने दो अक्तूबर को वाशिंगटन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ मुलाकात की थी. व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में बोल्टन ने बैठकों को उपयोगी बताया.

पाकिस्तान को सहायता रोके जाने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इस्लामाबाद की ओर से उठायेगये कदमों के बारे में पूछे जाने पर बोल्टन ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैंने विदेश मंत्री से इसपर चर्चा की.’

बोल्टन ने बताया, ‘हमने निश्चित रूप से सुरक्षा सहायता रोके जाने और आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से नये सिरे से प्रभावी अभियान चलाये जाने के महत्व पर बातचीत की.’

उन्होंने बताया कि इसके अलावा हमने कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की.

बोल्टन ने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले माइक पोम्पिओ की पाकिस्तान यात्रा के बाद मेरा मानना है कि एक चीज, जिस पर हम जोर देना चाहते थे, वह यह है कि हमें वहां की नयी सरकार से उम्मीदें हैं और हम नयी शुरुआत करेंगे और आगे बढ़ेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें