इस्लामाबाद : पाकिस्तान अपनी नापाक चालों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वह भारत से रिश्ते सुधारने की बात करता है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान आतंकी बुरहान वानी पर डाक टिकट जारी करता है. हाल के दिनों में पाकिस्तान ने ऐसे 20 डाक टिकट जारी किये हैं. डाक टिकट पर इन लोगों की तस्वीरें भी लगायी गयी हैं.
ये टिकटें कराची स्थित मुख्यालय से 24 जुलाई को जारी की गयीं. खास बात है कि तस्वीरों के साथ जारी की गयी टिकटों को एक खास शीर्षक भी दिया गया है. जैसे- रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल, पैलेट गन का इस्तेमाल, सामूहिक कब्रें, कटी हुई चोटी, बुरहान वानी (1994-2016) फ्रीडम आइकन. बीस डाक टिकटों की ये सीरीज ऑनलाइन वेबसाइट ई-बे के अलावा अन्य साइटों पर बेची जा रही है. ये टिकटें कराची में ‘फिलेटी ब्यूरो’ द्वारा ‘कश्मीर शहीद दिवस’ पर जारी की गयीं.
कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या से दहशत, हिजबुल मुजाहिदीन ने ली जिम्मेदारी
ये डाक टिकटें ई-बे पर 6.99 डॉलर (करीब 500 रुपये) में उपलब्ध हैं. कराची स्थित पाकिस्तान डाक विभाग मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने कश्मीरियों की जंग में खुद को साथ दिखाने के लिए ऐसा किया है.