27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल के अमेरिकी पत्रकार को वीजा अवधि बढ़ाने से चीन का इनकार, उपजा विवाद

बीजिंग : भारतीय मूल की एक अमेरिकी पत्रकार को चीन द्वारा वीजा की अवधि बढ़ाने से कथित तौर पर इनकार किये जाने पर उसका अमेरिका के साथ राजनयिक विवाद पैदा हो गया है. अमेरिका ने इस कम्युनिस्ट देश में मीडिया पर व्यापक पाबंदियों को लेकर गहरी चिंता प्रकट की है. अमेरिकी न्यूज पोर्टल बजफीड डॉट […]

बीजिंग : भारतीय मूल की एक अमेरिकी पत्रकार को चीन द्वारा वीजा की अवधि बढ़ाने से कथित तौर पर इनकार किये जाने पर उसका अमेरिका के साथ राजनयिक विवाद पैदा हो गया है. अमेरिका ने इस कम्युनिस्ट देश में मीडिया पर व्यापक पाबंदियों को लेकर गहरी चिंता प्रकट की है. अमेरिकी न्यूज पोर्टल बजफीड डॉट कॉम से जुड़ी मेघा राजगोपालन ने कहा कि चीन ने संभवत: अशांत शिनचियांग प्रांत में उनकी आलोचनात्मक रिपोर्टिंग के चलते उनके पत्रकार वीजा की अवधि नहीं बढ़ायी.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में पिछले साल सात लाख से ज्यादा विदेशी वीजा खत्म होने के बाद तक रुके

अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार को एक बयान में विदेशी और घरेलू पत्रकारों पर अत्यधिक पाबंदियां लगाये जाने पर चिंता प्रकट की. उसने राजगोपालन के वीजा मुद्दे का सीधे तौर पर जिक्र किये बगैर कहा कि वह इस बात से बहुत चिंतित है कि चीन में विदेशी और घरेलू पत्रकार लगातार पाबंदियों से जूझ रहे हैं और इनसे उनके काम करने की क्षमता बाधित होती है. अमेरिका में कार्यरत चीनी पत्रकारों की संख्या का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए बयान में कहा गया है कि जिस तरह अमेरिका में चीनी मीडिया को खुली पहुंच उपलब्ध है, उसी तरह चीन में भी बेहतर पहुंच जरूरी है. चीन ने दूतावास के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा कि मैंने प्रासंगिक रिपोर्ट देखी है. चीन में अमेरिकी दूतावास को पता होना चाहिए कि उसे राजनयिक संबंधों पर वियना संधि को पूरे मन से पालन करना चाहिए, दूतावास के दर्जे से मेल नहीं खाने वाली गतिविधियों से दूर रहना चाहिए और दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जहां तक चीन में अमेरिकी दूतावास के बयान में उल्लेखित विदेश पत्रकार का सवाल है, तो मैंने गुरुवार कहा था कि वह चीन में रेसीडेंट विदेशी संवाददाता नहीं है. जहां तक चीन और अमेरिका के बीच वीजा जारी करने से जुड़े मुद्दे हैं, तो अमेरिकी दूतावास को अंतरराष्ट्रीय पद्धतियां मालूम होनी चाहिए.

यह पहली बार नहीं है कि चीन में किसी विदेशी पत्रकार को नये वीजा से वंचित किया गया है. पहले भी चीन ने अल जजीरा टेलीविजन और एक फ्रांसीसी पत्रिका के पत्रकारों समेत कई अन्य पत्रकारों का वीजा नवीनीकृत नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें