15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरान खान पर पूर्व महिला विधायक ने किया पांच अरब रुपये का मानहानि का मुकदमा

पेशावर : ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ प्रमुख इमरान खान के खिलाफ एक पूर्व महिला विधायक ने पांच अरब रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है. दरअसल, इस साल सीनेट चुनाव के दौरान पूर्व विधायक पर उनकी पार्टी ने रुपयों को लेकर बिकने का आरोप लगाया था. डॉन अखबार की शुक्रवार की खबर के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा […]

पेशावर : ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ प्रमुख इमरान खान के खिलाफ एक पूर्व महिला विधायक ने पांच अरब रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है. दरअसल, इस साल सीनेट चुनाव के दौरान पूर्व विधायक पर उनकी पार्टी ने रुपयों को लेकर बिकने का आरोप लगाया था.

डॉन अखबार की शुक्रवार की खबर के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा की पूर्व सदस्य बीबी फुजिया ने पेशावर जिला एवं सत्र अदालत में गुरुवारको मानहानि का एक मुकदमा किया. उन्होंने दावा किया है कि खान के अपमानजनक बयान ने उनके राजनीतिक, सामाजिक और पारिवारिक जीवन तथा सामाजिक सख्शियत को बर्बाद कर दिया. गौरतलब है कि पार्टी अध्यक्ष खान ने आरोप लगाया था कि प्रांतीय विधानसभा में पार्टी के करीब 18 विधायकों ने रुपयों के बदले में अपने वोट बेचे थे. जिन लोगों पर अपने वोट बेचने का आरोप लगा था, उनमें पार्टी की विधायक फुजिया भी शामिल हैं. वह महिला एवं चित्राल सुरक्षित सीट से विधायक चुनी गयी थी.

फुजिया ने नुकसान के रूप में पार्टी प्रमुख से पाकिस्तान में होनेवाले 25 जुलाई के आम चुनाव से पहले पांच अरब रुपये का मुआवजा मांगा है. बहरहाल अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए 27 जून की तारीख तय की है. फौजिया ने कहा कि खान ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रुपयों के लिए अपना वोट बेचा. हालांकि, खान उनके खिलाफ आरोपों की जांच कराने और उसे साबित करने में नाकाम रहे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel