21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा आयोग की बस पर फिदायीन हमला, दो की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग की एक बस को मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पहले बस पर गोलियां दागी और अटक जिले में ब्रेकर की वजह […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग की एक बस को मोटरसाइकिल सवार एक आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि हमलावर ने पहले बस पर गोलियां दागी और अटक जिले में ब्रेकर की वजह से जैसे ही बस की गति कम हुई, उसने बस के निकट जाकर खुद को उड़ा लिया.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान में नवाज शरीफ के घर के पास तालिबानी हमला, आत्मघाती धमाके में नौ की मौत

उन्होंने बताया कि बस के चालक और वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की इस घटना में मौत हो गयी, जबकि 13 लोग घायल हो गये. घायलों में ज्यादातर पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के कर्मचारी हैं. टीवी फुटेज में दिखाया गया है कि बस का चालक वाला हिस्सा इस आत्मघाती हमले में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इस क्षेत्र की घेराबंद कर ली है.

इसके साथ ही, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हमलावर के साथ उसका कोई सहयोगी था या नहीं. हालांकि, इस हमले की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबानी आतंकवादी पूर्व में इस तरह के हमलों में शामिल रहे हैं. इसलिए कयास लगाया जा रहा है कि इस हमले में उसका ही हाथ हो सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें