जयपुर : कृष्णप्पा गौतम ने 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की धमाकेदार पारी खेलकर राजस्थान राॅयल्स को उतार चढ़ाव से भरे आइपीएल मैच में रविवार को यहां मुंबई इंडियंस पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दिलायी़
संजू सैमसन (39 गेंदों पर 52) और बेन स्टोक्स (27 गेंदों पर 40) के बीच तीसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी के बावजूद राॅयल्स आखिरी ओवरों तक बैकफुट पर दिख रहा था़ गौतम ने तब जिम्मा संभाला जब टीम को 17 गेंदों पर 43 रन चाहिए थे और फिर मैच का पासा पलट दिया़
उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाकर टीम का स्कोर 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया़ मुंबई ने इससे पहले सात विकेट पर 167 रन बनाये थे़ उसकी तरफ से सूर्यकुमार यादव (47 गेंदों पर 72) और इशान किशन (42 गेंदों पर 58) ने दूसरे विकेट के लिये 129 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलायी थीलेकिन मुंबई अंतिम 35 गेंदों पर केवल 37 रन बना पाया और इस बीच उसने छह विकेट गंवाये़