लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान लाहौर में बीते रविवार तीसरी बार शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने बुशरा मनेका से शादी की है. इमरान और बुशरा की शादी की खबरें पहले से ही मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी, लेकिन इमरान खान ने इन खबरों को नकार दिया था. इस बार इमरान खान की तीसरी शादी की पुष्टि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ ने की है.
पार्टी ने बताया है कि विवाह समारोह बुशरा के घर में ही संपन्न हुआ. शादी में करीबी लोगों को ही बुलाया गया था. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर बुशरा मनेका हैं कौन? बुशरा मनेका एक आध्यात्मिक गुरू हैं जिन्होंने लाहौर के एचिसन कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने इससे पहले खवार फरीद मनेका से शादी की थी, जो इस्लामाबाद में सीनियर कस्टम अधिकारी थे. वह कुछ साल पहले ही खवार फरीद मनेका से अलग हो चुकी हैं. बुशरा मूल रूप से दक्षिणी पंजाब से हैं. बुशरा के 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं. बुशरा मनेका ‘पिंकी’ के रूप में भी जानी जातीं हैं.
खबरों की मानें तो इमरान खान और बुशका मनेका की पहली मुलाकात वर्ष 2015 में लोधरन में हुई जब वहां उपचुनाव हो रहे थे. लोधरन में एनए-154 सीट के लिए उस समय उपचुनाव हुआ था. उस समय इमरान खान चुनाव प्रचार करने यहां पहुंचे थे.