21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस देश में 13 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं रख पायेंगे फेसबुक और ट्विटर अकाउंट

लंदन : सोशल मीडिया की वजह से यौन शोषण का शिकार हो रहे बच्चों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर ब्रिटेन के संसद ने बड़ा फैसला लिया है.ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्डस में इस सप्ताहांत बहस के लिए पेश किए जाने वाले कानून के अंतर्गत बच्चों को सोशल मीडिया पर शोषण से बचाने के लिए 13 […]

लंदन : सोशल मीडिया की वजह से यौन शोषण का शिकार हो रहे बच्चों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर ब्रिटेन के संसद ने बड़ा फैसला लिया है.ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्डस में इस सप्ताहांत बहस के लिए पेश किए जाने वाले कानून के अंतर्गत बच्चों को सोशल मीडिया पर शोषण से बचाने के लिए 13 साल से कम उम्र के बच्चों के फेसबुक और ट्विटर से जुड़नेपर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. द टेलीग्राफ के मुताबिक, सरकार का डेटा प्रोटेक्शन विधेयक कानूनी रूप से उस उम्र को सम्मिलित करेगा, जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खाते बनाने की इजाजत होगी.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाल यौन शोषण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बच्चों की अश्लील तसवीरें भेजने के जुर्म में ब्रिटेन में हर महीने 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. वहीं इससे ज्यादा संख्या में बच्चों को सोशल मीडिया पर यौन शोषण से बचाया जा रहा है. ब्रिटेन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2013-2017 के बीच अश्लील फोटो भेजना 700 प्रतिशत तक बढ़ा है.गृह सचिव अंबर रूड ने कहा कि बाल यौन शोषण रोकने के लिए सोशल मीडिया कंपनियों को आगे आना चाहिए. ये कंपनियों का नैतिक कर्तव्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें