28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनहट्टन के आतंकी हमले के बाद टेक्सास के चर्च में गोलीबारी, 27 की मौत, 20 घायल

वाशिंगटनः अमेरिका के टेक्सास में चर्च में हुई गोलीबारी में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने आैर 20 लोगों के घायल होने की खबर है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण टेक्सास के एक बैप्टिस्ट चर्च में हुई गोलीबारी में हमलावर को मार गिराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सैन एंटोनियो […]

वाशिंगटनः अमेरिका के टेक्सास में चर्च में हुई गोलीबारी में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने आैर 20 लोगों के घायल होने की खबर है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण टेक्सास के एक बैप्टिस्ट चर्च में हुई गोलीबारी में हमलावर को मार गिराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सैन एंटोनियो से 48 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित सदरलैंड स्प्रिंग्स के चर्च में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. घटनास्थल पर दो एयरलाइफ हेलीकॉप्टर्स भी तैनात हैं, उनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि टेक्सास शहर के इतिहास में इस तरह की पहली एेसी घटना है, जिसमें कर्इ लोगों के मारे जाने के बाद कर्इ घायल हुए हैं.

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका के मैनहट्टन में ट्रक से आतंकी हमला में आठ मरे, हमलावर सेफुलो साइपोव के पास आइएस की पर्ची

अमेरिकी मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि शूटर दोपहर से थोड़ी देर पहले चर्च में घुसा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी. हमलावर ने रविवार को चर्च में होने वाले प्रेयर के वक्त इस घटना को अंजाम दिया. मॉर्निंग न्यूज वेबसाइट की खबर के अनुसार, घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है. एफबीआई इस घटना में अन्य अपराधियों के संलिप्तता की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि पिछले एक महीने के अंदर अमेरिका में यह गोलीबारी की तीसरी वारदात है. इससे पहले लॉस वेगास और मैनहटट्न में भी गोलीबारी कांड में कई लोग मारे गये थे. जापान यात्रा पर गये अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि ईश्वर सदरलैंड स्प्रिंग्स, टेक्सास के लोगों का साथ दे. एफबीआई और पुलिस मौके पर है. मैं जापान से घटना पर नजर रखे हुए हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें