नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर किया. शाह ने कहा कि सरदार पटेल को सबसे पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था. वीरभद्र पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश माफियाओं का गढ़ बना हुआ है, सीएम बताएं कि शिमला की गुड़िया (कोटखाई रेप और हत्या मामला )के साथ जो हुआ उसका जिम्मेदार कौन है ?
Mein CM se poochna chahta hun ki Shimla ki gudiya (Kotkhai rape and murder of a minor girl) ke saath jo hua uska zimeedar kaun hai:Amit Shah pic.twitter.com/sbiYbHgcBy
— ANI (@ANI) October 31, 2017
आगे शाह ने कहा कि वीरभद्र सरकार ने हिमाचल को केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार देने का काम किया है. कांग्रेस देश में भ्रष्टाचार का पर्याय बनकर रह गयी है, लेकिन तीन साल में हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है, कांग्रेस के हाथ खाली हैं. वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि राहुल बाबा मोदी जी से पूछते हैं कि आपने 3 साल में क्या किया… लेकिन मैं पूछता हूं कि आपने इतने साल में क्या किया?
Rahul baba Modi ji se poochte hain ki aapne 3 teen saal mein kya kiya. Par main poochta hun ki aapne itne saalon mein kya kiya: Amit Shah
— ANI (@ANI) October 31, 2017