19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यांमार से पलायन जारी, दस हजार और रोहिंग्या मुसलमान पहुंचे सीमा पर

यंगून : बांग्लादेश जाने के लिए 10,000 से ज्यादा रोहिंग्या सीमा पर एकत्रित हो गये हैं. भोजन आपूर्ति कम होने तथा उनके खिलाफ बढ़ती नफरत के कारण रोहिंग्या मुस्लिमों का देश से पलायन करना जारी है. म्यांमार की मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिसका नाम सुनते ही डर से कांपता है म्यांमार में […]

यंगून : बांग्लादेश जाने के लिए 10,000 से ज्यादा रोहिंग्या सीमा पर एकत्रित हो गये हैं. भोजन आपूर्ति कम होने तथा उनके खिलाफ बढ़ती नफरत के कारण रोहिंग्या मुस्लिमों का देश से पलायन करना जारी है. म्यांमार की मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

जिसका नाम सुनते ही डर से कांपता है म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों की रूह, जानकर चौंक जायेंगे आप…

पिछले महीने से लेकर अब तक 500,000 से ज्यादा रोहिंग्या बांग्लादेश जा चुके हैं. रोहिंग्या मुस्लिमों के निरंतर पलायन से मुस्लिम अल्पसंख्यकों के स्वदेश लौटने के लिए सोमवार को रखे गये म्यांमार के प्रस्ताव पर आशंका के बादल मंडराने लग गये हैं. कुछ ही सप्ताह में रखाइन प्रांत में रोहिंग्या आबादी आधी रह गयी है तथा और लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं.

म्यांमार छोड़ने वालों में बच्चों की संख्‍या अधिक, अबतक 40 फीसदी रोहिंग्या पहुंचे हैं बांग्लादेश

सरकार समर्थित ग्लोबल न्यू लाइट ऑफ म्यामां की एक खबर के मुताबिक 10,000 से ज्यादा मुस्लिम पड़ोसी देश जाने के लिए लेत्फ्यूक्या और क्वुंथपिन गांव के बीच पहुंच रहे हैं. खबर में कहा गया है कि अधिकारी पलायन कर रहे रोहिंग्या को यह आश्वासन देने की कोशिश कर रहे हैं कि अब वे रखाइन में सुरक्षित हैं लेकिन इसके बावजूद वे जाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें