बीजिंग : पश्चिमोत्तर चीन के शान्शी प्रांत में शिआन- हान्झोंग एक्सप्रेसवे पर गुरुवार रात एक बस के सुरंग की दीवार से टकराने पर कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी और 13 अन्य लोग घायल हो गये.
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ ‘ ने शान्शी जनसुरक्षा विभाग के हवाले से बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार कल रात 11 बजकर 34 मिनट पर हुई, जब 49 यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस शिआन- हान्झोंग एक्सप्रेसवे पर किनलिंग सुरंग की दीवार से जा टकरायी. बस चेंगदू शहर से हेनान प्रांत के लुओयांग शहर जा रही थी. उसमें 51 लोगों को ले जाने की क्षमता थी.
चीनी चेतावनी से बेखौफ अमेरिकी युद्धपोत गुजरा कृत्रिम द्वीप के पास से, पढ़ें फिर क्या हुआ
स्टेट एडमिन्ट्रेशन ऑफ वर्क सेफ्टी और लोक सुरक्षा मंत्रालय ने कार्यदलों को क्रमश: जांच की निगरानी करने और हिंसा के बाद बचाव कार्य के लिए मौके पर भेजा है. उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और बचाव कार्य जारी है.