20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया पर लगा कड़ा प्रतिबंध, अमेरिका ने जताया था विरोध

संयुक्त राष्ट्र : उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में प्योंगयांग के निर्यातों पर प्रतिबंध कड़ा करने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव का समर्थन किया. उत्तर कोरिया द्वारा तीन एवं 28 जुलाई को किये गये बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की कल 15 सदस्यीय संस्था ने […]

संयुक्त राष्ट्र : उत्तर कोरिया के अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में प्योंगयांग के निर्यातों पर प्रतिबंध कड़ा करने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से एक अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव का समर्थन किया.

उत्तर कोरिया द्वारा तीन एवं 28 जुलाई को किये गये बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की कल 15 सदस्यीय संस्था ने कड़ी निंदा की. इन मिसाइलों को प्योंगयांग ने अंतरमहाद्वीपीय रेंज की मिसाइलें बताया था. उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में पेश अमेरिकी मसौदा प्रस्ताव में अब तक के सबसे सख्त प्रतिबंधों को शामिल किया गया है और वाषर्कि राजस्व में एक अरब डॉलर की कमी लाकर उसके निर्यातों को निशाना बनाया गया है.

उ. कोरिया ने कहा – अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ ‘चेतावनी’ है मिसाइल परीक्षण, अमेरिका ने दागा ‘थाड’

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निक्की हेली ने कहा, उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधि पर सुरक्षा परिषद ने नये स्तर पर जुर्माना बढ़ा दिया है. उत्तर कोरिया की गैरजिम्मेदार एवं लापरवाह गतिविधि शासन पर महंगी पड़ी है. वहीं एएफपी की एक खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा स्वीकृत नये प्रतिबंधों का समर्थन करते हुए कहा कि इनका बेहद व्यापक आथर्कि प्रभाव होगा.

अमेरिका की चीन को खरी-खरी, देश में शांति के लिए हमारी, भारत व जापान की साझेदारी जरूरी है

ट्रम्प ने ट्विटर पर पोस्ट किया : उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 15-0 से मतदान किया. चीन और रुस ने हमारे साथ मतदान किया. बहुत बड़ा आर्थिक प्रभाव है. दिन की शुरुआत में प्रसारित एक साक्षात्कार में ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे के बारे में कुछ कहना असंभव है.

एमएसएनबीसी के ह्यूज हेविट के साथ यह साक्षात्कार शनिवार को प्रसारित हुआ था. साक्षात्कार में मैकमास्टर ने कहा था कि उत्तर कोरिया पर रणनीति के बारे में ट्रम्प को गहरायी से जानकारी दे दी गयी है. हाल में दो अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के सफल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के साथ तनाव बढ़ गया है.

अमेरिका जलवायु समझौता से दोबारा जुड़े : संयुक्त राष्ट्र संघ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel