20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका की चीन को खरी-खरी, देश में शांति के लिए हमारी, भारत व जापान की साझेदारी जरूरी है

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने मालाबार नौसैन्य अभ्यास समेत बहुपक्षीय अभ्यासों पर चीन की ओर से जताई गयी चिंताओं को ‘दुर्भाग्यपूर्ण ‘ करार देते हुए कहा है कि अमेरिका, भारत और जापान के बीच बढती साझेदारी हिंद-एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति बनाकर रखने के लिए है. यूएस पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल […]

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष कमांडर ने मालाबार नौसैन्य अभ्यास समेत बहुपक्षीय अभ्यासों पर चीन की ओर से जताई गयी चिंताओं को ‘दुर्भाग्यपूर्ण ‘ करार देते हुए कहा है कि अमेरिका, भारत और जापान के बीच बढती साझेदारी हिंद-एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति बनाकर रखने के लिए है.

यूएस पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल हैरी हैरिस ने कहा, ‘ ‘मेरा कहना यह है कि साझेदारियां अपने गुणों के दम पर होती हैं. इन चार महान लोकतंत्रों : अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत : के बीच सैन्य सहयोग गहराने के मूल में साझा मूल्य और साझा चिंताएं हैं. ‘ ‘ उन्होंने कहा कि मालाबार में, अमेरिका, जापान और भारत ने पूरे हिंद-एशिया-प्रशांत में शांति बनाए रखने के लिए अपनी साझेदारी को बढाना जारी रखा.

हैरिस ने कहा, ‘ ‘तालिसमान साबेर में जापान और अमेरिका ने हमारे ऑस्ट्रेलियाई योद्धाओं के साथ मिलकर अभ्यास किया। ‘ ‘ उन्होंने बहुपक्षीय अभ्यासों पर चीन की आपत्तियों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘ ‘दुर्भाग्यवश, कुछ ऐसे लोग हैं जो अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढते सहयोगी संबंध के उद्देश्यों पर सवाल उठा रहे हैं. ‘ ‘ भारत, जापान और अमेरिका ने हिंद महासागर में चीन की बढती आक्रामकता के बीच, पिछले साल मालाबार नौसैन्य अभ्यास आयोजित किया था.

उन्होंने कहा, ‘ ‘मेरे हिसाब से चीन, अमेरिका और जापान के लिए एक रणनीतिक प्रतियोगी है. ‘ ‘ उन्होंने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि वह चीन के साथ असहमति वाले क्षेत्रों का असर उन क्षेत्रों पर नहीं पढने दे सकते, जिनमें उसके साथ सहमति बनी हुई है. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘अमेरिका समेत सभी हिंद-एशिया-प्रशांत देशों को समझदार शक्ति का प्रयोग करना चाहिए और चीन के साथ संभव सहयोग करने की कोशिश करनी चाहिए. ‘ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘पीएसीओएम के लिए मेरा लक्ष्य चीन को यह समझाना है कि सबसे अच्छा भविष्य शांतिपूर्ण सहयोग और मौजूदा नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में सार्थक भागीदारी से ही संभव है. ‘ ‘

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel