वाशिंगटन : अमेरिका ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की मंगलवार को पुष्टि की है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उकसावे की इस कार्रवाई के लिए किम जोंग-उन की आलोचना करते हुए चीन से प्योंगयोंग के खिलाफ ‘ ‘कडी कार्रवाई ‘ ‘ करने तथा ‘ ‘इस बेवकूफी को हमेशा के लिए खत्म करने ‘ ‘ को कहा है. अमेरिकी प्रशांत कमान (यूएस पैसेफिक कमांड) का कहना है कि प्योंगयोंग एयरफील्ड के पास से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गयी है.
‘शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है उत्तर कोरिया’
व्हाइट हाउस के अनुसार, ‘ ‘उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किये जाने की सूचना राष्ट्रपति को दे दी गयी है. ‘ ‘ इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, ‘ ‘उत्तर कोरिया ने अभी-अभी एक मिसाइल परीक्षण किया है. क्या इस इंसान (किम) के पास अपने जीवन में करने के लिए कोई और काम नहीं है? ‘ ‘ अमेरिका उत्तर कोरिया के सबसे करीबी कूटनीतिक सहयोगी चीन पर लगातार दबाव बना रहा है कि वह प्योंगयोंग को अपना परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम बंद करने को कहे.
उत्तर कोरिया की कैद से रिहा हुए अमेरिकी छात्र की मौत, जानें क्यों दी गयी थी सजा
अमेरिका के प्रशांत कमान के अनुसार, मिसाइल 37 मिनट तक हवा में रही और जापान सागर में गिरी. उसका कहना है कि वह सहयोगियों के साथ मिलकर विस्तृत जानकारी जुटा रहा है.