गुजरात के साबरमती में प्रधानमंत्री मोदी ने गोभक्ति के नाम पर ही रही हत्याओं पर बयान दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "गोभक्ति के नाम पर हो रही हत्याएं स्वीकार्य नहीं है. ये ऐसी चीज़ नहीं है जिससे महात्मा गांधी सहमत होते."
मोदी ने कहा, "समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है."
गोरक्षा पर बयान देते हुए मोदी ने कहा, "हम कैसे लोग हैं गाय के नाम पर इंसान को मारते हैं"
मोदी ने पूछा, "क्या किसी इंसान को मारने का हक़ मिल जाता है, क्या ये गोरक्षा है?"
मोदी ने कहा, "आज जब मैं सुनता हूं कि गाय के नाम पर किसी की हत्या की जा रही है. वो निर्दोष है कि नहीं क़ानून क़ानून का काम करेगा, इंसान को क़ानून हाथ में लेने का हक़ नहीं है."
मोदी ने कहा, "हिंसा समस्याओं का समाधान नहीं है."
मोदी ने कहा कि किसी ने गायों को बचाने के बारे में इतना नहीं बोला जितना महात्मा गांधी और विनोबा भावे बोले.
गुजरात के दो दिन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम के 100 साल पूरे होने पर होनेवाले समारोह में गोरक्षा के मुद्दे पर ये बातें कहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)