इसमें गिरावट नहीं आने दी. हिंदी में विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक एक अंक गिरा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल हिंदी में औसत प्राप्तांक 48 रहा. आर्ट्स के विद्यार्थियों ने इस बार अर्थशास्त्र और इतिहास में सुधार किया है़ दोनों विषय के औसत प्राप्तांक में एक-एक अंक की बढ़ोतरी हुई है. इस बार इतिहास का अौसत प्राप्तांक 41 रहा, तो अर्थशास्त्र का 38 रहा. अंगरेजी, राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और समाज शास्त्र के औसत प्राप्तांक में न तो वृद्धि हुई है और न ही कमी. राज्य के विद्यार्थियों ने सिर्फ मनोविज्ञान में ही औसत प्राप्तांक 50 से अधिक रखने में सफलता पायी है.
लेटेस्ट वीडियो
आइए का रिजल्ट भी गिरा रांची की अंशु स्टेट टॉपर
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार कुल 71.95 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिलज्ट में 2.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इंटर आर्ट्स में इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा. स्टेट टॉप टेन […]
Modified date:
Modified date:
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार कुल 71.95 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार रिलज्ट में 2.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. इंटर आर्ट्स में इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा. स्टेट टॉप टेन की सूची में सिर्फ दो लड़कों ने ही जगह बना पायी है. इस सूची में कुल 10 लड़कियों ने स्थान बनाया है. टॉप थ्री में किसी भी लड़के को स्थान नहीं मिला है. रांची की संत अन्ना इंटरमीडिएट कॉलेज की अंशु टोप्पो राज्य में पहले स्थान पर रही. अंशु को कुल 423 अंक मिले हैं.
उर्सु लाइन इंटर कॉलेज की वैष्णवी कुमारी को 418 अंक मिला है, वह दूसरे स्थान पर रही. वहीं, इचाक के केएन +2 हाइस्कूल की मेघा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. मेघा को 417 अंक मिला है. आर्ट्स के विद्यार्थियों ने इस बार भी भूगोल में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. भूगोल में राज्य के विद्यार्थियों का औसत प्राप्तांक 56 रहा है. हालांकि पिछले साल भी यही औसत प्राप्तांक था. इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है, पर संतोषजनक बात यह रही है कि विद्यार्थियों ने पिछले साल के प्रदर्शन को बरकरार रखा.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
- Tags
- state
- State News
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

