26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी 2.0 की दूसरी पारी में कई दिग्गजों को नहीं मिला मौका, कैबिनेट लिस्ट से ये मंत्री गायब

यूपी में योगी 2.0 सरकार का गठन हो चुका है. योगी आदित्यनाथ के अलावा दो डिप्टी सीएम और कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, लेकिन मंत्रियों की लिस्ट में कई ऐसे दिग्गजों ने नाम गायब थे जोकि योगी सरकार पार्ट-1 में मंत्री रह चुके हैं.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने के बाद वाले योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के अलावा दो डिप्टी सीएम और कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, लेकिन मंत्रियों की लिस्ट में कई ऐसे दिग्गजों ने नाम गायब थे जोकि योगी सरकार पार्ट-1 में मंत्री थे.

दिनेश शर्मा की जगह ब्रजेश पाठक को मौका

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में इस बार कई पुराने चेहरों फिर से मंत्री बनने का मौका नहीं मिला. पिछली सरकार यानी की योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार के दिगग्ज नेताओं के बात करें तो डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन और श्रीकांत शर्मा समेत कई दिग्गजों का इस बार पत्ता साफ हो गया.

Also Read: Yogi Adityanath Shapath Live: यूपी में योगीकाल 2.0 शुरू, 52 मंत्रियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
केशव प्रसाद मौर्य का दबदबा कायम

हालांकि, कुछ पुराने चेहरे ऐसे भी हैं, जिन्हें योगी कैबिनेट में एक बार फिर से मंत्री बनने का मौका मिला है. इनमें केशव प्रसाद मौर्य एक बार फिर डिप्टी सीएम चुने गए हैं, दिनेश शर्मा की जगह दूसरे डिप्टी सीएम की जगह इस बार ब्रजेश पाठक ने ले ली है, इसके अलावा सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना को भी मौका मिला है.

यहां विस्तार से पढ़िए

  • डॉ. दिनेश शर्मा

  • श्रीकांत शर्मा

  • सिद्धार्थनाथ सिंह

  • आशुतोष टंडन

  • सतीश महाना

  • महेंद्र सिंह

  • रामनरेश अग्निहोत्री

  • जय प्रताप सिंह

  • नीलकंठ तिवारी

  • नीलिमा कटियार

  • अशोक कटरिया

  • श्रीराम चौहान

  • मोहसिन रजा

  • मनोहर लाल मुन्नू कोरी

  • सुरेश कुमार पासी

  • अनिल शर्मा

  • महेश चंद्र गुप्ता

  • डा. जीएस धर्मेश

  • लाखन सिंह राजपूत

  • चौधरी उदय भान सिंह

  • जय कुमार सिंह जैकी

  • अतुल गर्ग

  • अजित पटेल

  • रमाशंकर सिंह पटेल

पीएम नरेंद्र मोदी समेत ये दिग्गज बने साक्षी

योगी 2.0 के दिव्य और भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री योगी और उनके कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बने.

सीएम योगी ने तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड

गोरखपुर से पांच बार सांसद रहे योगी आदित्यनाथ ने 2017 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 2022 के विधानसभा चुनावों में फिर से पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाने में सफल रहे हैं. इस बीच सीएम योगी ने दूसरी बार प्रदेश का सीएम बनकर 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें