7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : इयरफोन लगा कर युवक ट्रैक कर रहा था पार, इंजन के साथ 3 किलोमीटर तक घसीटाता रहा शव

साहिबगंज रेल थाना क्षेत्र के महादेवगंज के समीप इयरफोन लगा कर ट्रैक पार करते युवक भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. बताया गया कि युवक का शव इंजन के साथ तीन किलोमीटर तक घसीटाता रहा. इसके बाद काफी मशक्कत से इंजन में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला.

Jharkhand News: साहिबगंज रेल थाना क्षेत्र के महादेवगंज के समीप पोल संख्या 233/26 के पास डाउन भागलपुर-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. युवक इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इस कारण उसे ट्रेन आने की आवाज सुनायी नहीं दी और इसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में युवक इंजन के साथ करीब तीन किलोमीटर तक घसीटाता रहा. इसके बाद काफी मशक्कत से इंजन में फंसे युवक के शव को निकाला गया.

काफी मशक्कत के बाद शव को इंजन से निकाला गया बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार को साहेबगंज रेल थाना क्षेत्र के महादेवगंज के समीप इस घटना के बाद शव इंजन में फंस कर करीब तीन किलोमीटर तक घसीटाता रहा. इसके बाद ट्रेन को साहेबगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से कुछ पीछे रोका गया. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद शव को इंजन से बाहर निकाला गया. रेल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अंजुमन नगर के मो फैयाज का पुत्र मो शौकत (25 वर्ष) के रूप में हुई है. 

सुनाई ही नहीं पड़ी ट्रेन की सीटी

रेल पुलिस के अनुसार, युवक इयरफोन लगाकर लकड़ी का पट्टा लिए हुए महादेवगंज से अंजुमननगर रेलवे लाइन पार कर जा रहा था. उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी. हालांकि, ड्राइवर ने कई बार हॉर्न बजाया. बावजूद युवक को पता नहीं चला और वह ट्रेन की चपेट में आ गया.

Also Read: साहिबगंज में फिर दोहराया रेबिका हत्याकांड, बोरियो के जंगल में आंगनबाड़ी सेविका का 9 टुकड‍़ों में मिला शव

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक की सास अफसाना बीबी ने बताया कि शौकत मजदूरी करने के लिए बोलकर सुबह सात बजे ससुराल से निकला था. घटना से आधा घंटा पहले कॉल पर उससे बात भी हुई थी. चार साल पहले शौकत का निकाह महादेवगंज के मो सलाम की पुत्री से हुआ था. वहीं, मृतक के भाई मो वकील ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर रेल थाना पहुंचे तो रेल पुलिस ने घटना के बारे में बताया. रेल थाना के एएसआइ टेकलाल महतो ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें