10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार और झारखंड से बंगाल में हो रही है हथियारों की तस्करी ? एक्‍शन में सीएम ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार और झारखंड जैसे पड़ोसी राज्यों से ट्रेन के जरिए जिले में हथियारों की तस्करी होने की खबरों का हवाला दिया और इसे रोकने को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की कार्रवाई पर सवाल उठाये.

West Bengal News : पश्चिम बंगाल में बढ़ते आपराधिक मामलों के बाद सूबे की सरकार ने बड़ा एक्‍शन लिया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को औद्योगिक शहर खड़गपुर और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अन्य इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है, ताकि अंतर्राज्यीय सीमा से राज्य में ‘‘हथियारों से लैस असामाजिक तत्व” नहीं आ सकें.

ममता बनर्जी ने जीआरपी की कार्रवाई पर उठाये सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिहार और झारखंड जैसे पड़ोसी राज्यों से ट्रेन के जरिए जिले में हथियारों की तस्करी होने की खबरों का हवाला दिया और इसे रोकने को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की कार्रवाई पर सवाल उठाये. बनर्जी ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में आयोजित एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि मैं, पुलिस महानिदेशक (मनोज मालवीय) को खड़गपुर और जिले के अन्य कस्बों में सीसीटीवी लगाने को कहूंगी. खड़गपुर बेहद संवेदनशील इलाका है. हाल में ऐसा देखा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व पड़ोसी राज्यों से खरीदे अवैध हथियारों के साथ बंगाल आ रहे हैं.

Also Read: ममता बनर्जी के भतीजे को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, 24 घंटे के नोटिस पर प्रवर्तन निदेशालय करेगा पूछताछ
कड़ी नजर रखनी होगी : ममता बनर्जी

आगे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ट्रेनों के जरिए हथियारों की हो रही तस्करी पर भी आपको कड़ी नजर रखनी होगी. मुझे नहीं लगता कि जीआरपी सही से जांच कर रही है. खड़गपुर एक अहम रेलवे स्टेशन है, जहां से अन्य राज्य के लिए बड़ी संख्या लोग यात्रा करते हैं और माल ढुलाई होती है. मुख्यमंत्री बनर्जी ने पुलिस को ‘‘अवैध रूप से पेड़ों को काटने और उन्हें बेचने” के कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उत्तरी जिलों में डेंगू के बढ़ते मामलों पर बनर्जी ने संबंधित अधिकारियों को विशेषज्ञों के दल को मौके पर भेजने और मच्छरदानी बांटने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें