17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तराखंड हादसा: बरात से लौट रहा वाहन खाई में गिरा, 14 के शव अब तक निकाले गये, पीएम मोदी ने शोक जताया

उत्तराखंड हादसा: सड़क हादसे की सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम घटनास्‍थल पर पहुंची. 14 शवों को खाई से बाहर निकाला जा चुका है. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्‍हें इलाक के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है.

Uttarakhand Accident : उत्तराखंड से सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के चंपावत में सड़क हादसा हुआ है. चंपावत जिले के डांडा क्षेत्र में सोमवार रात बरात से लौट रहा एक वाहन खाई में गिर गई. हादसे में 14 बरातियों की मौत हो गई. हादसे के संबंध में कुमाऊं के DIG नीलेश आनंद भरणे ने भी जानकारी दी है.

उत्तराखंड सड़क हादसे में 16 में से 14 लोगों की मौत

उत्तराखंड सड़क हादसे की सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम घटनास्‍थल पर पहुंची. 14 शवों को खाई से बाहर निकाला जा चुका है. दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं जिन्‍हें इलाक के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. खबरों की मानें तो टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर वाहन दुर्घटना में 16 में से 14 लोगों की मौत हो गई.

Also Read: उत्तराखंड: बर्फ की चादर से ढकी चीन की सीमा से सटी घाटी, जोखिम के बीच निगरानी में जवान
उत्तराखंड हादसे पुलिस कर रही है मामले की जांच

जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल हुए थे. ये सभी शादी समारोह से घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि बीती रात 3 बजकर 20 मिनट के लगभग वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई.

क्‍या बताया जा रहा है उत्तराखंड हादसे के बारे में

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ककनई के रहने वाले लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की शादी में शामिल होने के लिए ये लोग पहुंचे थे. ज्यादातर मृतक लक्ष्मण सिंह के रिश्‍तेदार हैं. इस सड़क हादसे में चालक घायल हो गया जिकी हालत ज्यादा गंभीर है. मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पीएम मोदी ने शोक जताया उत्तराखंड सड़क हादसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है. पीएमओ ने ट्वीट किया है कि पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

अनुग्रह राशि देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में एक दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel