11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Result 2023 Big Update: आज जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, इन स्टेप्स से कर सकेंगे अपना परिणाम

UP Board Result 2023 Big Update: यूपी बोर्ड रिजल्ट आज 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड रिजल्ट कब तक जारी किए जा सकते हैं, इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट नीचे उपलब्ध कराई जा रही है.

UP Board Result 2023 Big Update: यूपी बोर्ड (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यूपी बोर्ड रिजल्ट आज 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड रिजल्ट कब तक जारी किए जा सकते हैं, इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट नीचे उपलब्ध कराई जा रही है.

UP Board Result 2023 LIVE: कब और कहां मिलेगी मार्कशीट?

छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट के लिए अपने स्कूल जाना होगा. जहां प्रधानाचार्य के सत्यापन और हस्ताक्षर के बाद स्कूल टीचर छात्रों को उनकी ओरिजनल मार्कशीट व सर्टिफिकेट प्रदान करते हैं. छात्रों को इस मार्कशीट को संभाल कर रखना जरूरी है. क्योंकि इसके खो जाने पर एक लंबी प्रक्रिया के बाद इसे फिर पाया जाता है.

Up Board Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

upmspresults.up.nic.in

results.upmsp.edu.in

UP Board Result 2023: जानिए कैसे चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट

यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट ओपन करें.

स्टेप 2: होम पेज पर, ‘UP Board 10th Result 2023’ या ‘UP Board 12th Result 2023’ लिंक पर क्लिक कें.

स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: छात्र, रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Up Board Result 2023: मार्कशीट डाउनलोड कैसे डाउनलोड करें

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 के जारी किए जाने के बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं को लेकर मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in को विजिट कर सकते हैं. छात्रों के पास उनका रजिस्ट्रेशन नंबर , रोल कोड भी होना जरूरी है

Up Board Result 2023: पिछले साल कब आया रिजल्ट

पिछले साल, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपीएमएसपी का परिणाम 18 जून को घोषित किया गया था. क्योंकि कोविड-19 के कारण शैक्षणिक सत्र में देरी हुई थी, इसलिए 2021 और 2020 में भी परिणाम जून और जुलाई में जारी किया गया था.

Up Board Result 2023: इतने स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के लिए इस साल 31,26,789 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. इसमें रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या 31,16,487 और प्राइवेट की 10,302 रही. अब बोर्ड जल्द ही सभी स्टूडेंट्स के नतीजे वेबसाइट पर जारी करेगा.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel