13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Truck Driver Videos:सिर्फ ट्रक ड्राइविंग नहीं, बल्कि इनके मजेदार फूड व्लॉगिंग के भी Videos भी हो रहे हैं Viral

Truck Driver Cooking Videos: आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजेश रवानी नाम के ट्रक ड्राइवर के बारे में जिनका फूड मेकिंग वीडियो लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है.

Truck Driver Cooking Videos: यूट्यूब पर इंफ्लुएंसर्स अपने डेली व्लॉग से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं. कोई गाना गाकर फेमस हो रहे हैं तो कोई ट्रैवल व्लॉगिंग कर, इन दिनों फूड व्लॉग कर लोगों के बीच काफी फेमस हो रहे हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजेश रवानी नाम के ट्रक ड्राइवर के बारे में जिनका फूड मेकिंग वीडियो लोगों के बीच काफी मशहूर हो रहा है.

जानें राजेश रवानी के बारे में

आपको बता दें पेशे से एक ट्रक डाइवर राजेश रवानी को खाना बनाने में भी काफी दिलचस्पी है. राजेश गांव से ताल्लुक रखते हैं. एक जगह से दूसरी जगह तक ट्रक से ट्रैवल करने के दौरान वो खाना पकाते हैं और व्लॉग्स के जरिए लोगों से रू ब रू होते हैं, साथ ही अपनी फूड व्लॉग्स भी अपलोड करते हैं.

Also Read: खाने-पीने के शौकीनों के लिए सर्दी का मौसम सबसे खास, इन टेस्टी फूड्स से रखें सेहत का ख्याल

वीडियो के साथ साथ लोगों के कमेंट्स भी होते हैं वायरल

अपने वीडियो में राजेश रावानी कभी फिश करी, कभी मटन करी तो कभी चिकन करी बनाते नजर आते हैं. आपको बता दें राजेश के वीडियो के अलावा उनके कमेंट भी काफी वायरल होते हैं. एक वीडियो में एक यूजर ने लिखा है एक – ट्रक ड्राइवर के साथ फाइव स्टार होटल. एक अन्य यूजर ने लिखा है- अंकल प्लीज ड्रोन से मेरे लिए भी पार्सल कर दो. एक और यूजर ने लिखा है- अंकल शीशा साफ कर दूंगा बस अपने साथ ले लो. पेट्रोल भी डलवा दिया करूंगा.

न्यूनतम संसाधनों के साथ बनाते हैं स्वादिष्ट खाना

राजेश रावानी की विशिष्ट अपील न्यूनतम संसाधनों के साथ मटन करी, मछली करी और मटर पनीर फ्राइड राइस जैसे जटिल व्यंजन तैयार करने में निहित है. रवानी के सरल निर्देश और बोलने की शैली उन्हें व्यापक दर्शकों के बीच काफी पसंद करती है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel