15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाइगर श्रॉफ संग मालदीव से लौटीं दिशा पटानी, एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए इस अंदाज में दिखे, VIDEO

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के पिछले कुछ समय से एकदूसरे को डेट करने की खबरें आ रही हैं. हालांकि उन्होंने हमेशा एकदूसरे को 'सिर्फ अच्छा दोस्त' बताया है.

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पटानी (Disha Patani) के पिछले कुछ समय से एकदूसरे को डेट करने की खबरें आ रही हैं. हालांकि उन्होंने हमेशा एकदूसरे को ‘सिर्फ अच्छा दोस्त’ बताया है. उनके लगातार हैंगआउट, लंच डेट, छुट्टियां और सोशल मीडिया पीडीए उनके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ बताता है. टाइगर और दिशा ने हाल ही में तब सुर्खियां में आये थे जब दोनों नए साल का जश्न मनाने के लिए एकसाथ मालदीव रवाना हुए थे. अब दोनों वापस आ गये है और दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.

दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों एक साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. जहां स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के अभिनेता काफी स्टाइलिश नजर आये. वहीं दिशा को हल्के ब्लू रंग का क्रॉप टॉप पहने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने व्हाइट और ब्लू स्नीकर्स से अपने लुक को कंप्लीट किया. उन्होंने कमर पर जैकेट बांध रखा था.

उनके इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, इनको ठंड नहीं लगता क्या? एक और यूजर ने लिखा, दोनों साथ में क्यूट लगती हैं. एक यूजर ने लिखा, समझ नहीं आ रहा है कि सर्दी है या गर्मी. एक यूजर ने लिखा, इन्हें ठंड नहीं लगता, मतलब फैशन के लिए कुछ भी करना है.

दिशा ने नये साल की स्वागत में कुछ तसवीरें पोस्ट की थी जिसमें सनसेट, बादल, समन्दर औऱ बेहद खूबसूरत व्यू को देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, अधिक सुंदर सूर्यास्तों के लिए, सभी को नया साल मुबारक हो. आशा है कि यह वर्ष हंसने और अधिक प्यार करने के नए अवसर लेकर आए. बता दें कि दिशा पटानी अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं.

Also Read: RRR Postponed: 7 जनवरी को रिलीज नहीं होगी फिल्म, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेकर्स ने लिया फैसला

बता दें कि, 2016 की सुपरहिट फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दिशा ने आगे चलकर, बागी 2, मलंग, भारत और हालिया रिलीज राधे में अभिनय किया है. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले दिशा तेलगू फिल्म ‘लोफर’ में नजर आई थीं. हालांकि उनकी ‘कुंग फू पाडा’ फिल्म काफी सुर्खियों में रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें