25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम कपूर-आनंद आहूजा के घर से चोरों ने उड़ाए 1.41 करोड़ के नगदी-जेवर, पुलिस छानबीन में जुटी

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर से एक चौंकाने वाली खबर आई है. सोनम के नई दिल्ली वाले घर से चोर 1.41 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और नकदी चुराकर ले गए.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं. सोनम ने हाल ही में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तसवीरें इंटरनेट पर शेयर किया था. इस बीच एक्ट्रेस के घर से एक चौंकाने वाली खबर आई है. सोनम के नई दिल्ली वाले घर से चोरों ने 1.41 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और नकदी चुराकर ले गए.

सोनम कपूर की सास ने दर्ज कराई शिकायत

टीवी चैनलों के अनुसार, सोनम कपूर की सास ने चोरी के खिलाफ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने छानबीन के लिए टीम भी बना लिया है. सोनम और आनन्द के स्टाफ से पूछताछ की जा रही है, जिसमें केयरटेकर, ड्राइवर, माली शामिल है.

जांच में जुटी टीम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस के अलावा इस मामले में एफएसएल की टीम सबूत खोजने में लगी है. सोनम के दिल्ली वाले ससुराल में उनकी दादी सास सरला अहूजा अपने बेटे हरीश अहूजा और बहू प्रिया अहूजा के साथ रहती है. सरला आहूजा ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें चोरी का पता 11 फरवरी को तब चला जब उन्होंने अपने ज्वेलरी और नकदी की अलमारी की जांच की. शिकायत 23 फरवरी को दर्ज की गई.

Also Read: Sonam Kapoor रॉयल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखी एक्ट्रेस, तसवीरें वायरल

अब मामला आया सामने

बता दें कि ये मामला काफी हाइप्रोफाइल था इसलिए ये तब बाहर नहीं आया था. अब जाकर ये खबर सामने आई है. वहीं, हाल ही में सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर सबको बताई थी. उन्होंने कुछ दिन पहले ही फोटोशूट कराया था, जिसमें वो रॉयल लुक में दिखी थी. व्हाइट आउटफिट, हैवी ज्वेलरी, खुले बाल में वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखी थी. तसवीरें बेहद खूबसूरत थी.

मुंबई में है सोनम कपूर

सोनम कपूर और आनंद आहूजा इन दिनों मुंबई में रह रहे है. सोनम ने पिछले महीने ही फोटो शेयर कर लिखा था, ‘चार हाथ. आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं. दो दिल. वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा. एक परिवार. जो आपको प्यार और समर्थन से से सराबोर कर देगा. हम आपका स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें