24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजू झा हत्याकांड : टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में दिखा नीली कार, झारखंड आये थे आरोपी!

बुधवार को कांकसा थाना इलाके के बासकोपा टोल प्लाजा कार्यालय पहुंची कांकसा थाना पुलिस ने कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या मामले की जांच कर रही टीम के मेल के बाद बासकोपा टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को कलेक्शन कर हत्या मामले की जांच कर रही SIT की टीम को भेज दिया है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी. बुधवार को कांकसा थाना इलाके के बासकोपा टोल प्लाजा कार्यालय पहुंची कांकसा थाना पुलिस ने कोयला कारोबारी राजू झा की हत्या मामले की जांच कर रही टीम के मेल के बाद बासकोपा टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज को कलेक्शन कर हत्या मामले की जांच कर रही SIT की टीम को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि आज दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब पुलिस ऑफिसर की एक टीम पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बासकोपा टोल प्लाजा पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को देखा.

बासकोपा टोल प्लाजा से गुजरी थी नीले रंग की कार

सीसीटीवी फुटेज में राजू झा की हत्या मामले में जिस नीले रंग की कार को अपराधियों ने इस्तेमाल किया था वह कार शनिवार यानी एक अप्रैल को शाम 6 बजकर 22 मिनट एक सेकेंड पर बासकोपा टोल प्लाजा से गुजरी थी. यानी कि उक्त कार दुर्गापुर से होते हुए इस टोल प्लाजा को पार कर बर्दवान शक्तिगढ़ पहुंची थी. इसके पूर्व राजू झा जिस कार पर सवार होकर कोलकाता जा रहे थे वह कार अपराधियों के कार से पहले ही टोल प्लाजा से गुजरी थी.

राजू झा की कार के पीछे योजना बनाकर चल रहे थे अपराधी

पुलिस का कहना है कि अपराधी दुर्गापुर से ही राजू झा की कार के पीछे पीछे पूरी योजना बनाकर चल रहे थे. पुलिस का अनुमान है कि झारखंड के भी टोल प्लाजा में उस नीली कार को शनिवार की सुबह जाते और आते देखा गया था. पुलिस का अनुमान है कि हत्यारे झारखंड से ही आए थे. राजू झा की हत्या मामले में पुलिस को यह स्पष्ट हो गया है कि राजू झा का पीछा उक्त हत्यारे कर रहे थे और मौका देखते ही शक्तिगढ़ में उन लोगों ने राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी.

Also Read: Raju Jha Murder: स्टेशन के किनारे मिली हमलावरों की कार, पशु तस्करी से भी जुड़े थे राजू झा

कार छोड़कर फरार हो गए अपराधी

इसके बाद शक्तिगढ़  रेलवे स्टेशन के पास कार को छोड़कर वे लोग फरार हो गए. क्योंकि कार कई जगह टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में आ गया था. अपराधियों को इस बात की पूरी तरह जानकारी थी कि पुलिस कार को लेकर तलाशी शुरू करेगी. यही कारण था कि अपराधी कार को ही छोड़कर फरार हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें