19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raju Jha Murder: स्टेशन के किनारे मिली हमलावरों की कार, पशु तस्करी से भी जुड़े थे राजू झा

पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाना अंतर्गत आमडा स्थित लेगचा हाट के पास दो नंबर हाईवे किनारे शनिवार देर रात 8 बजे के करीब सफेद रंग के फॉर्च्यूनर कार में बैठे कोयला कारोबारी राजू झा की नीले रंग की कार से आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बर्दवान, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ थाना अंतर्गत आमडा स्थित लेगचा हाट के पास दो नंबर हाईवे किनारे शनिवार देर रात 8 बजे के करीब सफेद रंग के फॉर्च्यूनर कार में बैठे कोयला कारोबारी राजू झा की नीले रंग की कार से आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में राजू झा के साथी को भी गोली लगी है. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. रविवार को लावारिस अवस्था में शक्तिगढ़ थाना अंतर्गत दो नंबर हाईवे स्थित रेलवे स्टेशन के किनारे मिली है.

कार का नंबर प्लेट फर्जी

पुलिस ने जब कार की नंबर प्लेट की जांच की तो वह नंबर प्लेट फर्जी पाया गया है. कार में अन्य कई नंबर प्लेट भी पाए गए हैं. पुलिस ने कार को लेकर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस को अंदेशा है कि हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद से कार को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि कहीं उक्त कार में मौजूद अपराधी शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर भाग गए हो.

पुलिस ने जगह-जगह तलाशी अभियान शुरू की

बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने जगह-जगह तलाशी अभियान की थी. पालसीट समेत शक्तिगढ़ टोल प्लाजा पर भी पुलिस की कड़ी निगरानी लगा दी गई थी. हमलावरों को इस बात की भनक थी कि पुलिस इस घटना की जानकारी के बाद तलाशी अभियान में जुट जाएगी. इसी के मद्देनजर हमलावरों ने कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और वहां से वे लोग ट्रेन पकड़ कर फरार हो गए होंगे. कार की छानबीन के बाद पुलिस को शराब की कई बोतलें मिली है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में कोयला माफिया राजू झा की गोली मारकर हत्या, SP बोले आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
राजू झा वाली फॉर्च्यूनर कार मवेशी तस्कर अब्दुल लतीफ की

कोयला कारोबारी राजू झा की पूर्व बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ में शनिवार रात हुई शूटआउट की घटना के बाद पुलिस के समक्ष एक नया खुलासा हो रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजू झा बीरभूम जिले के पशु तस्करी के कारोबार से भी जुड़े थे. इन दिनों वे ही पशु तस्कर अब्दुल लतीफ के कारोबार को देख रहे थे. हत्या के दौरान फरार अब्दुल लतीफ भी राजू झा के साथ कार में था. पुलिस के समक्ष यह मामला अब धीरे-धीरे स्पष्ट होता जा रहा है. मृतक राजू के इलमबाजार मवेशी हाट के सर्वेसर्वा’ अब्दुल लतीफ से घनिष्ठ संबंध थे.

लतीफ के कारोबार में राजू झा का भारी निवेश

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, राजू झा बीरभूम में लतीफ का बिजनेस बिना इनामुल के मैनेज कर रहे थे. वह न केवल गायों और कोयले, बल्कि लतीफ के अन्य व्यवसायों की भी देखभाल कर रहे थे. यहां तक ​​की राजू झा ने भी इस कारोबार में भारी निवेश किया था. राजू की शनिवार शाम अब्दुल लतीफ की कार में मौत हो गई थी. जिसे लेकर सवाल उठने लगे हैं? इलामबाजार का अब्दुल लतीफ गौ तस्करी के सरगना इनामुल का करीबी था. उन्हें सीबीआई ने भी तलब किया था. लेकिन अब्दुल लतीफ सीबीआई से बचने के लिए बांग्लादेश भाग गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel