9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी की मौत के बाद मुग्धा गोडसे को डेट करने पर खुद को कसूरवार मानने लगे थे राहुल देव? एक्टर ने दिया जवाब

एक्टर और मॉडल राहुल देव (Rahul Dev) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक बार जब उनके बेटे को मुग्धा गोडसे (Mughda Godse) संग उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो उन्हें बाकी दुनिया से इसे 'छिपाने' की जरूरत नहीं पड़ी.

एक्टर और मॉडल राहुल देव (Rahul Dev) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक बार जब उनके बेटे को मुग्धा गोडसे (Mughda Godse) संग उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला तो उन्हें बाकी दुनिया से इसे ‘छिपाने’ की जरूरत नहीं पड़ी. राहुल ने 2013 में मुग्धा के साथ डेटिंग शुरू करने पर ‘अपराधबोध’ और अन्य संदेहों के एक्सपीरियंस को लेकर राहुल देव ने खुलकर बातचीत की. राहुल देव ने पहले रीना देव से शादी की थी जिनका 2007 में निधन हो गया था.

उन्होंने आरजे सिद्धार्थ कन्नन से खास बातचीत में कहा, ”जब मेरी शादी हुई थी तो मैं कभी इस बात को नहीं छिपाता था कि मैं शादीशुदा हूं. मैंने उस वक्त फिल्म भी नहीं की थी. जिंदगी में बहुत कम चीजें होती हैं जो असली होती हैं. बाकी सब कुछ है एक सपना है जिसका आप पीछा कर रहे हैं, कुछ और चीजें हैं, हर किसी में जुनून है.”

उन्होंने आगे कहा, ”जिंदगी का वह पूरा ताना-बाना अगर आप एक साथ बुनते हैं, अगर कोई है जो आपके लिए महत्वपूर्ण है, तो मुझे समझ में नहीं आता कि क्यों मैं उन्हें छिपाना चाहता हूं. मुझे नहीं पता था कि मेरा बेटा कैसा रियेक्ट करेगा. लेकिन जब वह जानता है, तो कोई बात नहीं है.”

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मुग्धा के रिलेशनशिप को लेकर कोई हिचकिचाहट थी? उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जिस किसी का भी पहला रिश्ता शानदार रहा है, वह हमेशा महसूस करेगा कि क्या यह सही है, इस दिन और उम्र में … सालों से. तो मुझे लगता था कि क्या यह मेरी ओर से ठीक है. कई चीजें थीं. वो बहुत छोटा था. और परिवार का दूसरा पक्ष. आपको लगेगा कि आप करेंगे अपने जिंदगी के साथ आगे बढ़ कर उन्हें आहत करेंगे. वह शुरुआत में थोड़ा अचंभित था क्योंकि उन्होंने अभी एक दूसरे को देखना शुरू किया था. लेकिन यह धीरे धीरे खत्म हो गया. “

Also Read: कौन हैं शालिनी तलवार? Yo Yo Honey Singh पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

बता दें कि राहुल देव की पत्नी का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. पहली शादी से उनका एक बेटा सिद्धार्थ देव है. पत्नी के निधन के चार बाद राहुल अपने से 14 साल छोटी एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे को डेट करने लगे थे. दोनों की जमकर अलोचना हुई थी. लेकिन इसे दरकिनार करते हुए दोनों ने आगे बढ़ने का फैसला किया. दोनों ने साल 2015 में अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel