10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: पांच लाख के इनामी शाइन सिटी के डायरेक्टर पर कसा शिकंजा, धोखाधड़ी में एक और मुकदमा दर्ज

Prayagraj News: देश से फरार शाइन सिटी के निदेशक और मुख्य आरोपी राशिद नसीम पर पांच लाख का इनाम घोषित है. सैकड़ों मुकदमों में वांछित राशिद को आर्थिक अपराध शाखा प्रत्यर्पण संधि के जरिए भारत लाने की कोशिश कर रही है.

Prayagraj News: ऑनलाइन प्लॉटिंग के नाम पर कई करोड़ की धोखाधडी और ठगी के आरोपी शाइन सिटी कंपनी के निदेशक राशिद नसीम पर सिविल लाइन्स पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है. इस बार ओम गायत्री नगर के रहने वाले विजय श्रीवास्तव, बांदा के अवध किशोर और प्रयागराज के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले रितिका, सुनीता व रूबी वर्मा ने कोर्ट के आदेश पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

सिविल लाइंस पुलिस ने कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम, आसिफ, रत्नेश सिंह, नितिन जायसवाल, श्रीकांत और अजय गौतम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं.

पीड़ितों के मुताबिक, शाइन सिटी कंपनी द्वारा कई स्कीम के तहत झलवा से लेकर फाफामऊ में जमीन खरीदने का ऑफर दिया गया था. इसके साथ ही दो साल में रुपये दोगुना करके लौटाने का भरोसा देकर डायमंड ज्वेलरी में निवेश कराया. धीरे-धीरे करके सभी लोगों ने 12 लाख रुपये निवेश किया.

Also Read: Prayagraj News: देश की नामी साउंड सिस्टम ‘आशा एंड कंपनी’ के मालिक का फंदे पर लटका मिला शव, जांच जारी

पीड़ितों का कहना है कि उन्हें न तो प्रॉपर्टी मिली और न ही रुपये लौटाए गए. पैसे मांगने पर बार-बार टाल मटोल करते रहे. इस संबंध में पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. आखिर में परेशान हो कर उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी.

Also Read: Prayagraj News: कोर्ट ने खारिज की अमित शाह पर केस दर्ज करने की मांग वाली याचिका, लगाए गए थे ये आरोप
राशिद नसीम पर घोषित है 5 लाख का इनाम

गौरतलब है कि देश से फरार शाइन सिटी के निदेशक और मुख्य आरोपी राशिद नसीम पर पांच लाख का इनाम घोषित है. सैकड़ों मुकदमों में वांछित राशिद को आर्थिक अपराध शाखा प्रत्यर्पण संधि के जरिए भारत लाने की कोशिश कर रही है.

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें