23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM नरेंद्र मोदी करेंगे हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड प्लांट का उद्घाटन, 15 सितंबर से होगी टेस्टिंग

Jharkhand News: हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) के मानव संसाधन अधिकारी विकांत कुमार बताया कि 15 सितंबर से 60 प्रतिशत अमोनिया तथा 50 प्रतिशत यूरिया उत्पादन की टेस्टिंग शुरू कर दी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को बलियापुर के हवाई अड्डा से हर्ल खाद कारखाना का शिलान्यास किया था.

Jharkhand News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की परियोजना हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी परियोजना की शुरुआत का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. 15 सितंबर से हर्ल परियोजना सिंदरी इकाई के उत्पादन की टेस्टिंग शुरू हो जायेगी. टेस्टिंग के बाद प्लांट का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसकी जानकरी हर्ल के मानव संसाधन अधिकारी विकांत कुमार ने शनिवार को दी.

हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) के मानव संसाधन अधिकारी विकांत कुमार बताया कि 15 सितंबर से 60 प्रतिशत अमोनिया तथा 50 प्रतिशत यूरिया उत्पादन की टेस्टिंग शुरू कर दी जायेगी. टेस्टिंग के 45 दिनों के बाद 100% उत्पादन का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई 2018 को बलियापुर के हवाई अड्डा से हर्ल खाद कारखाना का शिलान्यास किया था. उत्पादन शुरू करने की अवधि 2020 रखी गयी थी, लेकिन देश में कोरोना महामारी और राजनीतिक कारणों से लगभग दो वर्ष उत्पादन में विलंब हुआ. टेस्टिंग के बाद प्लांट का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

सिंदरी आगमन को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रपोजल लेटर भेजा जा चुका है. अभी तक समय एवं तारीख निर्धारित नहीं हुई है. संभवतः नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री के सिंदरी आने की संभावना है. टेस्टिंग को लेकर प्रोजेक्ट की सभी मशीनों का ट्रायल चालू कर दिया गया है. प्रोजेक्ट चालू होने के बाद लगभग 1500 मजदूरों की आवश्यकता होगी, जिसमें हर्ल के स्थायी 375 मजदूर भी शामिल होंगे. हर्ल में कर्मियों को ऑनलाइन लिया जा रहा है. कुछ मजदूरों को स्थानीयता के आधार पर बहाली की जायेगी. बताया कि हर्ल सिंदरी प्रोजेक्ट में नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा जो कि किसानों के खेत में फसल को मजबूत और कीड़े से बचाने का काम करेगा. हर्ल देश में पहला खाद कारखाना होगा जहां नीम कोटेड यूरिया का निर्माण होगा. बताया कि हर्ल सिंदरी प्रोजेक्ट से झारखंड के अलावा आसपास के दो अन्य राज्य ओड़िसा और पश्चिम बंगाल के किसानों को लाभ मिलेगा.

रिपोर्ट : अजय उपाध्याय, सिंदरी, धनबाद

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel