Dhanbad News: महुदा और मधुबन थाना सीमा क्षेत्र स्थित नावागढ़ बस्ती के बाउरी टोला के समीप खरखरी जलापूर्ति योजना के स्विच रूम में सोमवार देर रात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 60 फीट केबल व पैनल का स्विच चोरी कर ली. घटना के बाद चार पंचायतों जलापूर्ति बाधित है. घटना की सूचना मिलने के बाद मधुबन पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. चुराये गये सामानों की कीमत हजारों रुपये बताये जा रहे हैं.
खरखरी, फुलारीटांड़, बांसजोड़ा व तारगा जलापूर्ति ठप
केबल चोरी की घटना के कारण खरखरी, फुलारीटांड़, बांसजोड़ा एवं तारगा पंचायत में जलापूर्ति ठप है. इससे हजारों की आबादी प्रभावित है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों ने बताया कि अब तक स्विच रूम दो बार चोरी की घटना हो चुकी है. बार-बार केबल काटने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

