22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: झारखंडगठन में अटल जी की ऐतिहासिक भूमिक : अन्नपूर्णा

अटल स्मृति दिवस सह सुशासन दिवस पर धनबाद में हुआ सम्मेलन

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिनके व्यक्तित्व में राजनीति की शुचिता, साहित्य की कोमलता और राष्ट्रवाद की प्रखरता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. कहा कि झारखंड राज्य के गठन में अटल जी की ऐतिहासिक भूमिका रही. यह राज्य संघर्षशील जनता को सम्मान देने का उनका संकल्प था. आज झारखंड की 25 वर्षों की यात्रा इस बात का प्रमाण है कि भाजपा ने राज्य को पहचान और प्रगति की दिशा दी. अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को धनबाद विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति दिवस सह सुशासन दिवस सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं. सम्मेलन का आयोजन जगजीवन नगर मैदान में किया गया. भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर द्वारा आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. महिलाओं की सहभागिता विशेष रूप से रही. मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अटल जी के सुशासन के विजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. अटल पेंशन योजना, अटल भूजल योजना, अटल इनोवेशन मिशन, अटल टिंकरिंग लैब्स और अमृत योजना जैसी योजनाएं सुशासन और समावेशी विकास का उदाहरण हैं. 25 दिसंबर को सुशासन दिवस घोषित करना पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

अटल जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त किया : राज सिन्हा

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि अटल जी की कई स्मृतियां धनबाद से जुड़ी हुई हैं. वे अजातशत्रु नेता थे, जिन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त किया और संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में भाषण देकर भारत का मान बढ़ाया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रवण राय व संचालन जिला महामंत्री मानस प्रसून ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा ने किया. कार्यक्रम के दौरान अटल जी की कविताओं का पाठ सुधा मिश्रा एवं शिल्पी घोष ने किया.

कौन-कौन थे मौजूद :

सम्मेलन में संजीव अग्रवाल, रमेश राही, प्रियंका पाल, रुपेश सिन्हा, रमा सिन्हा, रीता यादव, पंकज सिन्हा, विभा रानी सिंह, पुरुषोत्तम रंजन, बसंती सिंह, गौतम चौधरी, रंजय सिंह, मनोज गुप्ता, सन्नी रवानी, अरुण राय, रवि सिन्हा, बिंदेश्वरी दुबे, अमरजीत कुमार सहित कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel