Dhanbad News: कतरास की ज्वेलरी दुकान में लूटपाट मामले में पुलिस की छापेमारी तेज
Dhanbad News: कतरास-धनबाद मार्ग पर कतरास नदी किनारे स्थित खेतान टावर में श्री जमनादास बिसेसर लाल अरमानेंट्स (ज्वेलरी दुकान) में डकैती की घटना को मध्य प्रदेश, यूपी, महाराष्ट्र का पारदी ग्रुप ने घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इस ग्रुप के अपराधी मध्य प्रदेश, यूपी व महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जो घटना के समय हाफ पैंट व हाथों में गुलेल व अन्य हथियार का प्रयोग करते हुए किसी भी घटना को अंजाम देते हैं. और इन लोगों ने ज्वेलरी दुकान मे भी हाफ पैंट पहनकर ही घटना को अंजाम दिया. घटना में लूटे गये जेवर लेकर सभी भाग रहे थे. तब तक जोगता थाना की पुलिस को जानकारी मिली. वहां पर तैनात एसआई अकबर खान अपनी टीम के साथ दौड़ाकर एक अपराधी को पकड़े और उसकी निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उन लोगों के पास से लूटा गया सभी जेवर व सामान बारामद कर लिये गये, लेकिन इसके कुछ साथी भागने में सफल रहे. जिसकी जानकारी ली जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि घटना के समय हाफ पैंट था और जब पकड़े गये तो उस दौरान फुलपैंट पहने हुए थे जब थाना लाकर पूछताछ किया गया तो देखा की सभी अंदर में हाफ और उसके बाद उपर से फुलपैंट पहन लिये, जिससे की किसी को उन लोगों पर शक न हो. मौके पर एसडीपीओ पुरुषोतम कुमार सिंह, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, जोगता थाना में पदस्थापित एसआई अकबर अली खान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं एसएसपी ने अकबर अली खान को नगद पुरस्कार के साथ प्रसस्ती पत्र देने की बात कही.पारदी ग्रुप से है संपर्क
पुलिस ने बताया कि इस ग्रुप का पूरा स्टाइल पारदी ग्रुप जैसे है और अभी आगे पूछताछ की जा रही है जिसके बाद पूरा मामला साफ हो जायेगा. इस ग्रुप के लोग पहले भी पलामू वल रांची के कोकर में घटनाओं को अंजाम दे चुकी है और कुछ साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी है. अभी इन लोगों के पास से जो आधार कार्ड बरामद किया गया है उसके आधार पर सत्यापन किया जा रहा है. जिसके बाद सभी का सही नाम और पता मालूम चलेगा.छाई गद्दा को बनाया ठिकाना
पुलिस ने बताया कि यह सभी गुलगुलिया लोगों के साथ रहते हैं और पिछले कई सप्ताह से साउथ साइड स्टेशन के छाई गद्दा में अपना ठिकाना बनाये हुए थे. इस बीच वह कतरास के ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया. सोमवार को पुराना बाजार के शराब दुकान से शराब ली और सभी 10-15 साथी बैठकर शराब का सेवन किया और रात में घटना को अंजाम देने निकल गये. और उसी हालत में हाफ पैंट पहने हुए घटना को अंजाम दिये.तुरंत एक्टिव हुई पुलिस
एसएसपी ने बताया कि सोमवार की रात डकैती की घटना हुई और पुलिस को जानकारी दिया गया. जानकारी मिलते ही जिला के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सभी थाना प्रभारी व डीएसपी को अलर्ट कर दिया गया. पूरी जिला को सील किया गया और रात में ही छापामारी शुरू की गयी. तभी आरपीएफ व जिला पुलिस के सहयोग से पता चला कि सभी अपराधी जोगता की तरफ है और उन्हें पकड़ा गया. पुलिस ने दुकान से लूटे गये जेवरात बरामद कर लिया है.छापेमारी टीम में शामिल थे ये अधिकारी
छापेमारी टीम में डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम, बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह, जोगता थानेदार, रामकनाली ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि, तेतुलमारी, लोयाबाद, अंगारपथरा ओपी प्रभारी व पुलिस बल शामिल थे.
घटना के बाद दुकान के बाहर पुलिस तैनात
सूत्रों के अनुसार ज्वेलरी दुकान से लाखों के जेवरात लूटे गये हैं. लेकिन पुलिस ने समय रहते जेवरात बरामद कर लिया. घटना के बाद दुकान के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम के इंतजार में देर शाम तक दुकान का शटर नहीं खोला गया था. देर शाम तक जांच टीम नहीं पहुंची थी.गार्ड को कंबल ओढ़ाकर दिया घटना को अंजाम
सोमवार की रात दुकान मालिक श्रवण खेतान अपनी दुकान बंद कर घर गये थे. देर रात करीब 2:37 बजे 15-20 की संख्या में अपराधी पहुंचे और गार्ड अंगारपथरा निवासी नागेंद्र सिंह को लपड़-थपड़ करते हुए अपने कब्जे में ले लिया और दुकान का शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद अपराधी पैदल सिजुआ रेल लाइन पकड़ कर भाग गये. अपराधियों के भागने के बाद गार्ड ने निकट के अधिवक्ता डीएन चौधरी को सूचना दी. इसके बाद दुकान मालिक को सूचना दी गयी. सूचना पर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.दुकान मालिक का बेटा गया है बाहर
दुकान से कितने की चोरी हुई है, पता नहीं चल पाया है. दुकान मालिक का पुत्र रवि खेतान बाहर गया है. उनके लौटने के बाद ही डिटेल पता चल सकता है. रवि खेतान दुबई गया है. सूचना मिलने के बाद वह रास्ते से ही लौट रहे हैं. अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त कर दिया है. जबकि अन्य कैमरो में अपराधियों की गतिविधियां कैद हो गयी हैं. दुकान से कुछ ही दूरी पर कतरास थाना है. फुटेज की जांच में पता चला कि घटना से कुछ ही देर पहले तक थाना की पेट्रोलिंग टीम मार्ग से गुजरी थी.
ऐसे पकड़े गये अपराधी
अपराधियों ने दो गुटों में बंट कर घटना को अंजाम दिया था. एक ग्रुप कतरास से माल लेकर भागा, तो दूसरा ग्रुप जोगता थाना क्षेत्र के पुराना श्याम बाजार पहुंच गया. यहां भाजपा नेता व पूर्व कोल कर्मी रामेश्वर राम के मकान डकैती के नीयत से घूसे. लेकिन रामेश्वर के पुत्र धर्मेंद्र राम की नींद टूटने पर उसने शोर मचाया, तो रामेश्वर राम जग गये. पिता-पुत्र ने मोर्चा संभालते हुए पड़ोसियों को जगाया. इसके बाद लोग पहुंचे. धर्मेंद्र ने एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि बाकी भागने लगे. ग्रामीणों ने पीछा कर जोगता मोड़ के पास दो अपराधियों को पकड़ा. अपराधियों के पास गुलेल था. इसके बाद जोगता पुलिस पहुंची और पकड़े गये तीनों युवकों को ले गयी. पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर रेल लाइन के जंगल से लूटे गये जेवरात बरामद किया.गैंग में 17 सदस्य शामिल, पूछताछ में खुलासा
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने गैंग में 17 सदस्यों के शामिल रहने का खुलासा किया है. इसमें चार गिरफ्तार किये गये जबकि 13 फरार हो गये. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद, बोकारो और आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही है. पुलिस की माने तो यह गैंग प्रोफेशनल है. गैंग के सदस्य हाफ पैंट पहन कर कंबल, दवाइयां या खिलौने बेचने का बहाना बनाता है ताकि हर गली-नुक्कड़ की रेकी कर सके. उनके पास गुलेल जैसे सस्ते लेकिन घातक हथियार मिले हैं. पुलिस ने नया श्यामबाजार से एक लावारिस टेंपो जब्त किया है. ज्वेलरी दुकान का सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर शिव मुहल्ला के रास्ते से बरामद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

