17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कानपुर मेट्रो की ऑपरेटर ज्योति को मिला लाड़ली पुरस्कार, पहली ट्रेन का किया था संचालन, PM बने थे पहले यात्री

कानपुर मेट्रो की ऑपरेटर ज्योति शुक्ला को लाड़ली पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो की पहली ट्रेन चली थी. जिस पर पहले यात्री के तौर पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की थी. इस मेट्रो ट्रेन का संचालन भी ज्योति शुक्ला ने ही किया था.

कानपुर. गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज सभागार में महिला सशक्तिकरण पर आधारित पुरस्कार समारोह में आज कानपुर मेट्रो की ऑपरेटर ज्योति शुक्ला को लाड़ली पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में ज्योति शुक्ला वर्ष 2017 से ट्रेन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं. इस पद पर रहते हुए उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से अपने कार्य का निष्पादन किया. 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो की पहली ट्रेन चली थी. जिस पर पहले यात्री के तौर पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की थी. इस मेट्रो ट्रेन का संचालन भी ज्योति शुक्ला ने ही किया था. इस ऐतिहासिक यात्रा के साथ ही शहरवासियों की सेवा में कानपुर मेट्रो के सफर का भी शुभारंभ हुआ.

कानपुर मेट्रो में महिला अहम पदों पर कर रही कार्य

कानपुर मेट्रो में महिला कर्मचारियों और अधिकारियों ने आरंभ से ही अपना विशिष्ट योगदान किया है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने परियोजना से लेकर परिचालन तक विभिन्न अहम पदों पर महिला स्टाफ की भूमिका को सुनिश्चित किया है. बड़ी संख्या में मेट्रो स्टेशनों पर महिला स्टाफ और सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति की गई है.साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी विभिन्न पहलुओं का पूरा ध्यान रखा गया है.

Also Read: केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नियम बदले, ऑनलाइन बुक करने के लिए पोर्टल किया गया अनिवार्य, जानें डिटेल्स
UPMRC में निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के पद हेतु आवेदन आमंत्रित

यूपीएमआरसी ने निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के पद हेतु 5 वर्षों के लिए प्रतिनियुक्ति एवं कॉन्ट्रैक्ट पर 1 पद के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 1 मई, 2023 है. उम्मीदवारों को यूपीएमआरसी के गोमतीनगर स्थिति प्रशासनिक भवन में हार्ड कॉपी में एवं [email protected] पर सॉफ्ट कॉपी में आवेदन भरना होगा. निदेशक वर्क्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार यूपीएमआरसी की अधिकारिक वेबसाइट www.lmrcl.com के करियर के नोटिस सेक्शन में जा कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel