19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नियम बदले, ऑनलाइन बुक करने के लिए पोर्टल किया गया अनिवार्य, जानें डिटेल्स

kedarnath opening date: 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इसी दिन से केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन भी शुरू किया जाएगा. बीते साल ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों के नाम धोखाधड़ी की गयी थी, जिसे देखते हुए इस बार नियम बदले गये है.

लखनऊ. 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. इस साल 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इसी दिन से केदारनाथ हेली सेवा का संचालन भी शुरू किया जाएगा. हेली टिकटों की बुकिंग का जिम्मा IRCTC को दिया गया है. पहले चरण में 25 से 30 अप्रैल तक की यात्रा के लिए हेली टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है. कुल 2673 टिकटों की बुकिंग में 6263 यात्री शामिल हैं. बता दें कि बीते साल ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटों के नाम पर खूब धोखाधड़ी हुई थी. दलालों ने अलग-अलग नामों से टिकट बुक कर इन्हें मनमाने दामों पर बेचा था. जिसे देखते हुए इस बार पूरी तरह से व्यवस्था बदल दी गयी है. यूकाडा ने इस वर्ष हेली सेवाओं की शत-प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है.

हेलीकाप्टर सेवा ऑनलाइन बुक करने के लिए पोर्टल अनिवार्य

Also Read: Kedarnath helicopter bookings 2023: केदारनाथ धाम यात्रा से पहले करा लें हेलीकॉप्टर बुकिंग, ये है डायरेक्ट लिंक
जानें केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नियम

  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आपको यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारियां देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

  • आप टेक्स्ट मैसेज या वॉट्सऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको इस मोबाइल नंबर 8394833833 पर यात्रा टाइप करके सेंड करना होगा. वहीं इसके अलावा दूसरा टोल फ्री नंबर 01351364 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

  • आसान विकल्प यह है कि आप एप के जरिए भी हेलिकॉप्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप इंस्टॉल करना होगा. चौथा विकल्प ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का है. इसके लिए आपको स्लॉट के आधार पर दर्शन करने की तारीख मिलेगी.

12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए अलग नियम

एक यूजर आईडी/बुकर के साथ 2 टिकट पर अधिकतम 12 यात्रियों के समूह के लिए बुक कर सकता है. वहीं 12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए बुकर को heliyatra.irctc.co.in. पर एक अन्य यूजर आईडी/बुकर आईडी के साथ साइनअप करना होगा. यदि पहले से उपलब्ध हो या इसके लिए कोई अन्य यूजर आईडी/बुकर आईडी बनाएं. इसके बाद 12 से अधिक यात्रियों वाले समूह के लिए टिकट बुक करना होगा.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel