10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता नगर निगम चुनाव: चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच मतदान शुरू, बाहर से आने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर

कोलकाता नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. प्रत्येक बूथ पर एसआइ, एएसआइ रैंक के पुलिस अधिकारियों के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. एक कमरे वाले बूथ पर एक एएसआइ, दो सशस्त्र पुलिसकर्मी और एक लाठीधारी पुलिसकर्मी रहेंगे.

कोलकाता: कोलकाता नगर निगम चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. प्रत्येक बूथ पर एसआइ, एएसआइ रैंक के पुलिस अधिकारियों के साथ सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. राज्य चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कमरे वाले बूथ पर एक एएसआइ, दो सशस्त्र पुलिसकर्मी और एक लाठीधारी पुलिसकर्मी, दो कमरे वाले मतदान केंद्र पर एक एएसआइ, दो सशस्त्र पुलिस, दो लाठीधारी पुलिसकर्मी, तीन कमरेवाले मतदान केंद्र पर एक एसआइ, एक एएसआइ, दो सशस्त्र पुलिस और तीन लाठीधारी पुलिसकर्मी, चार कमरेवाले मतदान केंद्र पर एक एसआइ.

एक एएसआइ, चार सशस्त्र और चार लाठीधारी पुलिसकर्मी, पांच कमरे वाले बूथ में एक एसआइ, एक एएसआइ, सशस्त्र पुलिस बल के चार जवान और पांच लाठीधारी पुलिसकर्मी, छह कमरेवाले मतदान केंद्र में एक इंस्पेक्टर, एक एसआइ रैंक का अधिकारी, हथियारबंद चार पुलिसकर्मी, छह लाठीधारी पुलिसकर्मी, सात कमरे वाले बूथ में एक इंस्पेक्टर, एक एएसआइ, चार हथियारबंद पुलिसकर्मी और सात लाठीधारी पुलिसकर्मी, आठ कमरेवाले मतदान केंद्र में एक इंस्पेक्टर, दो एसआइ, चार हथियारबंद पुलिसकर्मी और आठ लाठीधारी पुलिसकर्मी, नौ कमरेवाले बूथ में एक इंस्पेक्टर, , तीन एएसआइ, चार सशस्त्र पुलिसकर्मी एवं नौ लाठीधारी पुलिसकर्मी, 10 कमरे वाले बूथ में एक इंस्पेक्टर, चार एएसआइ, चार हथियारबंद और 10 लाठीधारी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

नाका चेकिंग के दौरान हथियार मिला, दो गिरफ्तार: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव को लेकर पुलिस ने निगरानी और बढ़ा दी है. शनिवार की शाम को नाका चेकिंग के दौरान तारातला थाना क्षेत्र के तारातला रोड इलाके से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी के दौरान एक वाहन से एक आग्नेयास्त्र (7 एमएम पिस्तौल) और पांच कारतूस पुलिस ने बरामद किया. इस मामले में वाहन में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम सोमेन मालाकार उर्फ नील (31) और निशान चौधरी उर्फ गोलू (20) बताये गये हैं.

100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज भी डाल पायेंगे वोट: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज भी वोट डालेंगे. राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वोट डालने के लिए 17 दिसंबर तक 96 लोगों ने आवेदन किया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को भी कुछ संक्रमित मरीजों ने वोट डालने के लिए आवेदन किया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरो 10 में सबसे अधिक 23 कोरोना संक्रमित मरीज वोट डालेंगे. इसके बाद बोरो 12 में मतदान के लिए 14 लोगों ने आवेदन किया है.

केएमसी चुनाव के हर बूथों पर न हो सिविक वालंटियर की तैनाती -कांग्रेस: शनिवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस नेता प्रीतम घोष और आशुतोष चटर्जी के नेतृत्व में राज्य चुनाव आयोग पहुंचा था. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रीतम घोष ने कहा कि हमें ऐसी शिकायतें मिली हैं कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान सिविक वॉलिंटियर भी तैनात हो सकते हैं. ऐसे में हमने राज्य चुनाव आयोग के चुनाव आयुक्त सौरव दास से अपील की है कि इसका ध्यान रखा जाये कि बूथ परिसर में सिविक वॉलिंटियर्स की तैनाती ना हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें, हालांकि हमें शिकायत मिली थी कि कई वार्डों में बूथों पर सीसीटीवी कैमरे देर शाम तक नहीं लगे थे, ऐसे में हमने अपील की है कि सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये जायें.

आज सड़कों पर कम दिखेंगी निजी बसें: कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराना राज्य चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. इसके मद्देनजर आयोग की ओर से हर तैयारी की गयी है. चुनाव के मद्देनजर गाड़ियां भी नियंत्रित की जायेंगी. वहीं, चुनाव के दौरान महानगर की सड़कों पर निजी बसों की संख्या बेहद कम रहेगी. इस विषय में सिटी सब-अर्बन बस सर्विसेज के महासचिव टीटू साहा ने कहा कि इलेक्शन ड्यूटी के लिए राज्य परिवहन विभाग के रिक्विजिशन पर 1,300 बसों का अधिग्रहण किया गया है.

टीटू साहा ने कहा कि अनाधिकारिक तौर पर पुलिस ने लगभग ढाई हजार से अधिक गाड़ियों का अधिग्रहण किया है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में निजी बसों की संख्या लगभग चार हजार है. इनमें 3,500 से अधिक बसों का अधिग्रहण हो चुका है. इस वजह से रविवार को सड़कों पर निजी बसों की संख्या काफी कम रहेगी. उन्होंने बताया कि शनिवार को भी महानगर की सड़कों पर निजी बसों की संख्या कम रही. ऐसे में रविवार को बस यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें