7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: भारत की धमाकेदार जीत पर सूर्यकुमार का चौंकाने वाला बयान, कप्तान ने इन खिलाड़ियों को बताया तुरुप का इक्का

IND vs SA: कटक में खेले गये पहले T20I में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुश्किल शुरुआत के बावजूद टीम ने दमदार वापसी की. हार्दिक, अक्षर और तिलक ने पारी संभाली जबकि गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को दबाव में रखकर जीत सुनिश्चित की.

IND vs SA: कटक में खेले गए पहले T20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराकर जोरदार शुरुआत की. इस मैच में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की रहीं. कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मुकाबले के बाद कहा कि उन्हें पहले बल्लेबाजी मिलने से राहत मिली, क्योंकि यह पिच आसान नहीं थी. भारत ने 48 रन पर 3 विकेट खोने के बावजूद 175 रन बनाये और फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका को बडी जीत से हराया. कप्तान ने इस जीत का श्रेय टीम के आत्मविश्वास, निडर खेल और सामूहिक प्रयास को दिया.

टॉस के वक्त 50-50 पर थे कप्तान

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टॉस के समय वह फैसला करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे. लेकिन जब भारत को पहले बल्लेबाजी मिली तो वह खुश हुए. कटक की पिच पर 175 रन बनाना आसान नहीं था और कप्तान के अनुसार इस स्कोर ने टीम को बड़ा फायदा दिया. उन्होंने कहा कि इतनी चुनौतीपूर्ण सतह पर 101 रनों की जीत अविश्वसनीय थी. टीम को शुरू में कठिन दौर से गुजरना पडा लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने वापसी की और मजबूत आधार खडा किया.

मिडिल आर्डर का कमाल

भारत ने मात्र 48 रन पर अपने तीन विकेट खो दिये थे. इस स्थिति को कप्तान ने मैच का सबसे मुश्किल वक्त बताया. लेकिन उन्होंने मिडिल आर्डर के मजबूत प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), अक्षर पटेल (Axar Patel) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मिलकर पारी को संभाला और रनगति को आगे बढाया. कप्तान के अनुसार टीम शुरू में 160 रन तक पहुंचने की सोच रही थी लेकिन बल्लेबाजों ने उम्मीद से ज्यादा अच्छा खेल दिखाया और यह स्कोर 175 तक पहुंच गया. इसके अलावा अंत में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की तेज पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी की तारीफ

सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या की 28 गेंदों पर 59 रनों की पारी को मैच का बड़ा मोड़ बताया. उन्होंने कहा कि हार्दिक का इस तरह से आगे आकर खेलना टीम के इरादे को दिखाता है. चोट के बाद मैदान पर वापसी करते हुए हार्दिक ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी अपनी लय दिखायी. कप्तान ने माना कि हार्दिक जैसे ऑलराउंडर के कप्तान बनने से टीम को विकल्प मिलते हैं और बल्लेबाजी में भी निडरता बढती है.

गेंदबाजों के फायरिंग स्पेल से जीता मैच

गेंदबाजी की बात करते हुए कप्तान ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की तारीफ की. दोनों ने नयी गेंद से शानदार शुरुआत दी और साउथ अफ्रीका को शुरुआत में ही दबाव में ला दिया. बुमराह ने इस मैच में अपने T20I के 100 विकेट पूरे किये. कप्तान ने कहा कि गेंदबाजों ने पिच को बखूबी समझा और सही लेंथ से गेंदबाजी करते हुए विपक्ष को कभी खुलने का मौका नहीं दिया. हार्दिक पांड्या ने भी वापसी के बाद प्रभावी गेंदबाजी की जिससे टीम को और मजबूती मिली.

टीम की निडर अप्रोच

सूर्यकुमार ने टीम की फियरलेस अप्रोच पर एक बार फिर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत के पास सात से आठ बल्लेबाज हैं जो किसी भी दिन मैच का पासा पलट सकते हैं. कुछ दिन दो या तीन बल्लेबाज असफल हो सकते हैं लेकिन बाकी खिलाडी टीम को संभाल लेंगे. कप्तान ने बताया कि टीम ने 7 से 15 ओवर में 90 से ज्यादा रन बनाने की योजना बनायी थी और आखिरी ओवरों में 40 से ज्यादा रन जोड़ने के बाद 175 तक पहुंचना शानदार रहा. गेंदबाजी विकल्पों की भरमार होने से यह स्कोर काफी मजबूत साबित हुआ और टीम ने विशाल जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: क्या बुमराह पर मेहरबान हुए अंपायर! ब्रेविस के आउट को लेकर उठा सवाल, ऐसे रचा कीर्तिमान

रवि शास्त्री ने टॉस के दौरान दो बार की एक ही गलती, भूल गए T20I वर्ल्ड कप की तारीख VIDEO

Watch VIDEO: मारा ऐसा छक्का कि स्टेडियम के बाहर चली गई गेंद, कटक में तिलक का कड़क शॉट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel