20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करीना कपूर और सैफ को सोशल मीडिया पर दूसरे बच्‍चे का नाम सुझाने लगे लोग, कमेंट में लिखा, ‘तैमूर के बाद औरंगजेब या…’

kareena kapoor khan blessed with baby boy social media users suggest name aurangzeb or babar for the kid bud : एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. उन्‍होंने रविवार को एक बेटे को जन्म दिया. करीना को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Kareena Kapoor second baby name : एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. उन्‍होंने रविवार को एक बेटे को जन्म दिया. करीना को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा, ‘उन्होंने (करीना ने) सुबह करीब नौ बजे बेटे को जन्म दिया. मैं जल्द ही उनसे मिलने जाऊंगा.’ बता दें कि करीना और सैफ का पहले से एक बेटा तैमूर है. बॉलीवुड सेलेब्‍स करीना को दूसरी बार मां बनने की बधाई सोशल मीडिया के माध्‍यम से दे रहे हैं.

एक और करीना को जहां दूसरे बेबी को लेकर बधाई संदेश मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर करीना और सैफ को उनके दूसरे बेटे का नाम भी सुझाया जा रहा है. दरअसल जब करीना और सैफ ने अपने पहले बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा था तो उसपर जमकर विवाद हुआ था. अब सोशल मी‍डिया पर यूजर्स उन्‍हें दूसरे बेटे के लिए कई नाम का सुझाव दे रहे हैं. यहां देखें कुछ ट्वीट…


https://twitter.com/shiva20596637/status/1363366897778118656


https://twitter.com/Boss26232513/status/1363370617391575042

ऐसे तय करेंगे बच्चे का नाम

करीना कपूर खान ने जब तैमूर अली खान को जन्म दिया था तो उनके नाम को लेकर काफी विवाद छिड़ा था. इस बार सैफ अली खान ने बेबी का नाम नहीं सोचा है. वह समय के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. सैफ का कहना है कि बेबी के आने के बाद ही मैं और करीना उसका नाम तय करेंगे.

Also Read: विवेक ओबेरॉय का चालान कटा तो बोले, ‘प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया…’, मुंबई पुलिस ने दिया मजेदार जवाब…

बता दें कि करीना ने अगस्त में अपने प्रेग्‍नेंट होने की जानकारी दी थी. करीना (40) ने 20 दिसंबर, 2016 को अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. तैमूर अब चार साल के हो गए हैं और जन्म के बाद से ही वह इंटरनेट सनसनी बना हुए हैं. जब करीना और सैफ ने अपने बड़े बेटे का नाम तैमूर रखा था, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने नाम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.

गौरतलब है कि, सैफ (50) अक्टूबर 2012 में करीना के साथ विवाह बंधन में बंधे थे. उनका पहला विवाह अभिनेत्री अमृता राव से हुआ था. सैफ और अमृता के दो बच्चे-अभिनेत्री सारा अली खान (25) और इब्राहिम अली खान (19) हैं. अक्‍सर दोनों बच्‍चे सैफ और करीना के साथ नजर आते हैं. सैफ और करीना की जोड़ी सैफीना के नाम से फेमस है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel