21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update News: ठंड से जनजीवन प्रभावित, ट्रेनों पर भी पड़ा असर, कई रद्द तो कई री-शिड्यूल

झारखंड के लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. इससे जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. कई ट्रेन रद्द किये गये, वहीं कई के समय में बदलाव किया गया. नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 17 घंटे लेट आयी.

Jharkhand Weather Update News: ठंड और कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. कई ट्रेनों को रद्द किया गया, वहीं ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया. कोहरे का असर नयी दिल्ली और सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन पर भी दिखा. ये ट्रेन 17 घंटे देर से चल रही है. वहीं, मंगलवार से ठंड से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक सप्ताह के भीतर तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा.

कई ट्रेनों को किया री-शिड्यूल

दक्षिण पूर्व रेलवे ने मुताबिक, कई ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है. इसके तहत हावड़ा-पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से रात के 10.10 बजे की जगह 10 जनवरी की दोपहर 2.30 बजे खुलेगी. वहीं, हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन रात 7.50 बजे खुलने की बजाय अब 10.10 बजे खुलेगी. इसी तरह हटिया टाटानगर पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन शाम 6.10 बजे के स्थान पर दो घंटे देर यानी रात 8.50 बजे हटिया से खुलेगी. इधर टाटा इतवारी ट्रेन टाटा से दोपहर दो बजे खुलेगी, जो सुबह 9.10 बजे खुलती है.

नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे लेट

दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों पर कोहरे का असर दिख रहा है. यही कारण है कि राजधानी जैसे महत्वपूर्ण ट्रेन भी 17 घंटे लेट से चल रही है. सुबह साढ़े छह बजे पहुंचने वाली ट्रेन रात करीब 12 बजे पहुंच रही है. दिल्ली स्टेशन से ही ट्रेन सात से आठ घंटे तक विलंब से चल रही है. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: शीतलहर की चपेट में झारखंड के कई जिले, यलो अलर्ट जारी

विलंब ट्रेनें

ट्रेन संख्या (12302) नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस सोमवार को 17 घंटे लेट से धनबाद स्टेशन पहुंची. ट्रेन को सुबह 06:33 बजे धनबाद स्टेशन आना था, लेकिन ट्रेन रात 11:30 बजे के बाद पहुंची. वहीं, मंगलवार को आने वाली ट्रेन सात घंटे से अधिक देर से चल रही है. ट्रेन संख्या (12314) नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को 17:30 घंटे लेट से धनबाद स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन को सुबह 06:18 बजे पहुंचनी थी, लेकिन रात करीब 12 बजे पहुंची. मंगलवार को आने वाली ट्रेन भी दिल्ली से 7:30 घंटे देर से खुलने की उम्मीद है. दिल्ली से यह ट्रेन शाम 04:30 बजे की जगह रात करीब 12 बजे तक खुलेगी.

डेढ़ घंटे देर से आयी दून एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या (13010) दून एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे देर से आयी. ट्रेन को रात 01:03 बजे पहुंचना था, पर सुबह 02:28 बजे ट्रेन आयी. मंगलवार को आनेवाली ट्रेन करीब पांच घंटे विलंब से चल रही है. ट्रेन संख्या (13308) फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा-सतलज एक्सप्रेस 20 मिनट देर से पहुंची है. आठ जनवरी को फिरोजपुर से रवाना हुई ट्रेन 11 घंटे देर से चल रही है. मंगलवार को धनबाद स्टेशन आनेवाली ट्रेन संख्या (13152) जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे विलंब से चल रही है. सुबह 10 बजे की जगह शाम 04:33 बजे आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें