17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार के 4 प्रखंडों में नहीं है सामान्य बूथ,जानें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की स्थिति

पंचायत चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित लातेहार जिले में करीब 1400 बूथ बनाए गये हैं. इसके तहत 667 अति संवेदनशील, 605 संवेदनशील और 124 सामान्य मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं, जिला के चार प्रखंड में एक भी सामान्य बूथ नहीं है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: पंचायत चुनाव को लेकर लातेहार जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है. उग्रवाद प्रभावित इस जिले में कुल 1396 मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके तहत 667 अति संवेदनशील, 605 संवेदनशील और मात्र 124 सामान्य मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां पहले चरण में तीन प्रखंड सरयू, लातेहार और चंदवा में 14 मई, 2022 को चुनाव है.

जिले के चार प्रखंडों में एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं

लातेहार जिले के सरयू, गारू, बरवाडीह और महुआडांड प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर एक भी सामान्य मतदान केंद्र नहीं है. सरयू में सभी 24 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है. वहीं, गारू प्रखंड के 42 मतदान केंद्रों में से 13 मतदान केंद्र संवदेनशील एवं 29 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है. इसके अलावा बरवाडीह प्रखंड के कुल 191 मतदान केंद्रों में से 139 संवेदनशील एवं 52 अति संवेदनशील तथा महुआडांड़ प्रखंड के 148 मतदान केंद्रों में से 34 संवेदनशील एवं 114 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

मतदान केंद्रों की स्थिति

इसके अलावा लातेहार प्रखंड के 236 मतदान केंद्रों में से 38 सामान्य, 101 संवेदनशील व 97 अति संवेदनशील, चंदवा प्रखंड के 212 मतदान केद्रों में से 44 सामान्य, 88 संवेदनशील एवं 80 अति संवेदनशील, मनिका के 175 में से तीन सामान्य, 54 संवेदनशील व 118 अति संवेदनशील, हेरहंज के 70 में से 15 सामान्य, 14 संवेदनशील व 41 अति संवेदनशील, बारियातू के 120 में से चार सामान्य, 62 संवेदनशील व 54 अति संवेदनशील व बालूमाथ के 178 में से 20 सामान्य, 100 संवेदनशील व 58 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

प्रखंडवार मतदान केंद्र की स्थिति

प्रखंड : कुल मतदान केंद्र : सामान्य : संवेदनशील : अतिसंवेदनशील

सरयू : 24 : 00 : 00 : 24

गारू : 42 : 00 : 13 : 29

बरवाडीह : 191 : 00 : 139 : 52

महुआडांड़ : 148 : 34 : 114

लातेहार : 236 : 38 : 101 : 97

चंदवा : 212 : 44 : 88 : 80

मनिका : 175 : 03 : 54 : 118

हेरहंज : 70 : 15 : 14 : 41

बारियातू : 120 : 04 : 62 : 54

बालूमाथ : 178 : 20 : 100 : 58

Also Read: गांव की सरकार : पहले चरण में लातेहार के तीन प्रखंडों में होगा पंचायत चुनाव, शनिवार से नामांकन शुरू

मतदान केंद्र के लिए 871 भवनों को किया चिह्नित

लातेहार जिले में मतदान कराने के लिए 871 भवनों को चिह्नित किया गया है. इसके तहत सरयू में 20, लातेहार में 169, चंदवा 89, बरवाडीह में 141, मनिका में 104, हेरहंज में 37, बारियातू में 90, बालूमाथ में 101, गारू में 32 और महुआडांड़ 88 भवनों को मतदान केंद्र के लिए चिह्नित किया गया है.

प्रखंडवार मतदान केंद्र के लिए भवनों की स्थिति
प्रखंड : भवनों की संख्या

सरयू : 20
लातेहार : 169
चंदवा : 89
बरवाडीह : 141
मनिका : 104
हेरहंज : 37
बारियातू : 90
बालूमाथ : 101
गारू : 32
महुआडांड़ : 88

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें