7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK: आवेश खान के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने से मां खुश, घर पर जश्न का माहौल

एशिया कप 2022 में लगभग एक साल के अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

एशिया कप 2022 में लगभग एक साल के अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इसी स्टेडियम में टी-20 विश्व कप के मुकाबले में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. इसी बीच टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान की मां ने बेटे के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर खुशी जताई है और मैच जीतने पर जश्न मनाने वाली है.

IND vs PAK: आवेश की मां ने दी बधाई

भारतीय मध्यम गति के तेज गेंदबाज अवेश खान मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. उनकी मां ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हम भारत को जीतना चाहते हैं और अगर भारत मैच जीतता है तो जश्न मनाया जायेगा. हमारी इच्छाएं अवेश के साथ हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करें.’ वहीं उनके पिता का कहना है कि ‘आवेश के खेलने या न खेलने के बावजूद भारत को ट्रॉफी जीतने के साथ ही मैच जीतना ही होगा. भारत एक मजबूत टीम है.’


Also Read: IND vs PAK: राहुल गांधी ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच से पहले टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
IND vs PAK: आवेश के प्लेइंग में शामिल होने पर फैंस नाराज

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम एशिया कप 2022 में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है. वहीं, भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कप्तान रोहित पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन जैसे गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे. लेकिन उन्होंने टॉस पर आकर सबको चौंकाते हुए खुलासा किया कि इस मैच के लिए आवेश खान खेलेंगे. जिसको लेकर फैंस सोशल मीडिया पर गेंदबाज की खूब फजीहत कर रहे हैं. उनके मुताबिक आवेश को टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होना चाहिए था.

IND vs PAK: भारत प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

IND vs PAK: पाकिस्तान प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel