19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 हजार रुपये घूस लेते जयनगर अंचल कर्मी को हजारीबाग एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार

Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा जिले के जयनगर अंचल कार्यालय में कार्यरत नाजिर 46 वर्षीय प्रमोद कुमार बख्शी पिता स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद बख्शी निवासी डोमचांच बाजार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने मंगलवार को 33 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

Jharkhand news, Koderma news : कोडरमा बाजार/जयनगर : कोडरमा जिले के जयनगर अंचल कार्यालय में कार्यरत नाजिर 46 वर्षीय प्रमोद कुमार बख्शी पिता स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद बख्शी निवासी डोमचांच बाजार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने मंगलवार को 33 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

उक्त कर्मी जयनगर के पहरीडीह निवासी राम प्रसाद सिंह पिता स्वर्गीय परशुराम सिंह से जमीन का दाखिल- खारिज करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था. रिश्वत नहीं देने पर करीब एक वर्ष से म्यूटेशन को लटका कर रखा गया था. निगरानी को शिकायत मिलने के बाद पहले मामले का सत्यापान किया गया. इसके बाद हजारीबाग से आयी टीम ने कर्मी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी कोडरमा के युवराज होटल के पास से हुई.

जानकारी के अनुसार, राम प्रसाद सिह ने निगरानी को शिकायत की थी कि मां लखवंती देवी के नाम से खाता नंबर- 140, प्लॉट नंबर- 620 एवं 621 में क्रमशः 4.5 एवं 5 डिसमिल खरीदी गयी जमीन के म्यूटेशन को लेकर 10 सितंबर, 2019 को ऑनलाइन आवेदन दिया था.

Also Read: नक्सल प्रभावित डुमरी प्रखंड में महिला हिंसा की शिकार पीड़ितों को न्याय दिलाने में जुटी ममता, जानें कैसे करती है काम

इसकी प्राप्ति रसीद में नामांतरण मुकदमा संख्या- 272 R27/2019-2020/ जयनगर के म्यूटेशन के काम को करने के लिए अंचल नाजिर प्रमोद कुमार बख्शी से मिलकर अनुरोध किया, तो उसने काम करने के लिए रिश्वत में 35 हजार रुपये की मांग की. इसमें से उसने 6 हजार रुपये पहले दिया भी, मगर उसका मामला लंबित रखा गया. इसके बाद निगरानी को शिकायत की गयी.

शिकायत मिलने पर निगरानी की टीम ने सबसे पहले शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन सही पाये जाने पर निगरानी ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और आरोपी कर्मी को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गयी. मामले को लेकर हजारीबाग थाना कांड संख्या 06/20 दर्ज किया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें