20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Holi 2021 : मारवाड़ी समुदाय की महिलाएं होलिका दहन को रखती हैं उपवास, निकालती है बाना

Happy Holi 2021, Jharkhand News (धनबाद) : मारवाड़ी समुदाय में होलिका दहन से ही होली की शुरुआत हो जाती है. फाल्गुन एकदशी के दिन घर की महिलाएं गाय के गोबर से बड़कुल्ला (छोटा उपला) चांद सितारा, छाल बनाकर उसे सुखाती है. होलिका दहन के दिन मुहूर्त के हिसाब से बड़कुल्ला, चांद सितारा, ढाल आदि सभी को नारियल की रस्सी में पिरोती हैं. फिर इसके 5 या 7 माला बनाये जाते हैं. रसोई में पूड़ी दाल की सिरा (हलवा) केरसांगरी की सब्जी, पूरी कांजी बड़ा बनाया जाता है.

Happy Holi 2021, Jharkhand News (धनबाद) : मारवाड़ी समुदाय में होलिका दहन से ही होली की शुरुआत हो जाती है. फाल्गुन एकदशी के दिन घर की महिलाएं गाय के गोबर से बड़कुल्ला (छोटा उपला) चांद सितारा, छाल बनाकर उसे सुखाती है. होलिका दहन के दिन मुहूर्त के हिसाब से बड़कुल्ला, चांद सितारा, ढाल आदि सभी को नारियल की रस्सी में पिरोती हैं. फिर इसके 5 या 7 माला बनाये जाते हैं. रसोई में पूड़ी दाल की सिरा (हलवा) केरसांगरी की सब्जी, पूरी कांजी बड़ा बनाया जाता है.

सभी महिलाएं सारी सामग्री के साथ झंगरी (चना के पौधे ), गेंहू की बाली लेकर होलिका दहनवाले स्थान में जाती है. वहां जलती होलिका में सारी सामग्री डालकर पूजा करती हैं. फेरे लेती हैं. होलिका की अग्नि में पापड़ एवं झंगरी सेके जाते हैं. होलिका की अग्नि मिट्टी के पात्र में घर लाया जाता है.

इसके पीछे मान्यता है इस अग्नि में घर में लगी बुरी नजर जल जाती है. झंगरी (होला) पापड़ घर के सभी सदस्य प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. बाना निकालकर उपवास तोड़ती हैं. हलवा और रुपये से बाना निकाला जाता है. महिलाएं अपनी सास को बाना देती है. होली के दिन विध्नहर्ता गणेश महाराज एवं लड्डू गोपाल को रंग चढ़ाकर फाग खेलते की शुरुआत की जाती है. होली के लिए पारंपरिक व्यंजन के साथ ठंढई एवं पकौड़ी जरूर बनाये जाते हैं.

Also Read: Jharkhand News : डीसी ऑफिस पर 1.73 करोड़ व पुलिस लाइन पर 1.05 करोड़ रूपये बिजली बिल है बकाया, जानें किन विभागों पर कितने का बिल है बकाया
क्या कहती हैं मारवाड़ी समुदाय की महिलाएं

धनबाद की साधना देवरालिया कहती हैं कि मारवाड़ियों में होली को लेकर खास तैयारी की जाती है. एकादश के दिन बड़कुल्ला ढाल तैयार किये जाते हैं. होलिका के दिन उपवास रखा जाता है.

चंद्रविहार कॉलोनी की सुनीता पसारी कहती हैं कि होलिका के दिन हम महिलाएं उपवास रखकर घर की सुख- समृद्धि के लिए पूजा करते हैं. घर में बने विशेष पकवान के साथ होलिका दहन स्थल पर जाकर फेरे लेते हैं.

धैया की गीता खेतान कहती हैं कि होलिका दहन के साथ हमारी होली शुरू होती है. उपवास रखकर सिरा, पूरी, केरसांगरी की सब्जी बनायी जाती है. होलिका दहन की अग्नि में पापड़ सेक कर पूरे परिवार को खिलाती हूं.

Also Read: Dhanbad Electricity News : अगले पांच दिनों तक धनबाद के लोगों को झेलना होगा बिजली का संकट, जानें कौन से इलाके मुख्य रूप से रहेंगे प्रभावित

ग्रेवाल कॉलोनी की रितु खेमका कहती हैं कि गणपति देवा व लड्डू गोपाल को रंग चढ़ाने के बाद होली की शुरुआत होती है. होलिका दहन के दिन हम सभी महिलाएं उपवास रखते हैं. पूजा- अर्चना के बाद होलिका दहन वाले स्थल पर जाकर परिक्रमा करते हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें