10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kolkata News : बेलघरिया एक्सप्रेस-वे पर कार से 55 करोड़ का सोना जब्त, 4 गिरफ्तार

Kolkata News : पश्चिम बंगाल में लगातार सोने की तस्करी का मामला सामने आ रहा है. बेलघरिया एक्सप्रेसवे पर कार से 55 करोड़ का सोना जब्त किया गया है.पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Kolkata News : पश्चिम बंगाल में लगातार सोने की तस्करी (smuggling of gold ) का मामला सामने आ रहा है. बेलघरिया एक्सप्रेसवे ( Belgharia Expressway ) पर कार से 55 करोड़ का सोना जब्त किया गया है. शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे कार को संदिग्ध रूप से सड़क पर खड़ा देखा गया. बेलघरिया पुलिस ने कार की तलाशी ली और सोना बरामद किया. पुलिस ने इस घटना में कार चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. डीसी अजय प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछ्ताछ की जा रही है कि सोना कहां से आया और कहां ले जाया जा रहा था ? सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी पुलिस को पहले से ही थी. इसलिए उस इलाके की पुलिस को पहले ही अलर्ट कर दिया गया था.

Also Read: धार्मिक पूजा के अधिकार की मांग को लेकर सड़क पर उतरे आदिवासी, हावड़ा ब्रिज बंद, कोलकाता में लगा जाम
मारुति कार के अंदर मिला 11 किलोग्राम सोना

पुलिस ने कहा कि मारुति कार के अंदर एक बैग में सोने की बहुत सारी छड़ें थीं. प्रारंभिक जांच के बाद, उन्होंने अनुमान लगाया कि कार बीटी रोड के रास्ते मेदनीपुर की ओर जा रही थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार की नंबर प्लेट पश्चिम बंगाल की है. मारुति ऑल्टो कार में करीब 11 किलो वजन सोना जब्त किया गया. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछ-ताछ कर रही है. बता दें कि इसके पहले भी कोलकाता एयरपोर्ट और बीएसएफ द्वारा भारी मात्र में सोना की जब्ती हो चुकी है.

Also Read: West Bengal: कार में मरीज ले जाने के बहाने ले जा रहे थे गांजा, 3 महिला समेत 4 गिरफ्तार
आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह किसका सोना है ? यह सोना किसके पास जा रहा था. बेलघरिया थाने की पुलिस इस बात की जांच कर रही है. इसके लिए पुलिस ने गिरफ्तार सुरजीत मुखर्जी, राजाराम पवार, मयूर मनोहर पाटिल और गणेश चौहान को 14 दिन की पुलिस हिरासत में आवेदन कर बैरकपुर कोर्ट भेज दिया है. आज ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस हिरासत की फरियाद की जाएगी. माना जा रहा है कि पुलिस पूछ-ताछ कर सोने के स्रोत का पता लगा सकेगी. बता दें कि कोलकाता से सटे इलाकें में इतनी बड़ी मात्रा में सोने मिलना बड़ी घटना मानी जा रही है.

Also Read: आज से आम लोगों के लिये खुल जायेगा नवनिर्मित टाला ब्रिज, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel