22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागामा में मदरसे में फंदे से लटकी मिली छात्रा, परिजनों ने कहा मौलवी ने बच्ची के साथ गलत किया

Godda News: घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट बरामद किया है. पुलिस नोट की सत्यता की जांच कर रही है. सोसाइडल नोट उर्दू में लिखा गया है. मृतका का अपनी मां के नाम उर्दू में लिखा सुसाइडल नोट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है.

Godda News: महागामा थाना क्षेत्र के कसबा गांव स्थित उम्मूल मोमिन जामिया आयशा लिल बनात मदरसा में गुरुवार की 14 वर्षीय छात्रा का शव फंदे से लटकता मिला. छात्रा की मौत की खबर सामने आते ही मदरसा के पास लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना महागामा थाना को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी. महागामा में उसका मामा घर है. परिजनों पर मौलवी पर हत्या का आरोप लगाया है.

रात 10 बजे सब कुछ ठीक था, मगर बाद में क्या हुआ किसी को पता नहीं

मृत छात्रा की बड़ी मामी व मामा ने बताया कि सुबह सात बजे घटना की जानकारी मिली. भागे-भागे मदरसा पहुंचने पर देखा की बच्ची को नीचे उतारकर बिस्तर पर लिटाया गया है. उसके गले पर दाग देखा तो उसे शक हुआ. बड़ी मामी ने कहा कि मदरसे में पढ़नेवाली अन्य छात्राओं का कहना था कि रात 10 बजे तक सब ठीक था. उसके बाद सभी सोने चले गये. रात में कब घटना हुई यह किसी को पता नहीं चला. परिजनों ने मदरसा के मौलवी पर किशोरी के साथ गलत कर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि बच्ची सात साल से मदरसा में मौलवी की पढ़ाई कर रही थी. छुट्टी के बाद आठ दिन पूर्व ही घर से मदरसा पढ़ने के लिए आयी थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Godda News: सुसाइडल नोट की पुलिस कर रही जांच

घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइडल नोट बरामद किया है. पुलिस नोट की सत्यता की जांच कर रही है. सोसाइडल नोट उर्दू में लिखा गया है. मृतका का अपनी मां के नाम उर्दू में लिखा सुसाइडल नोट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है.

प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. अनुसंधान जारी है. अनुसंधान में जो भी बातें सामने आयेगी, उसके तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

चंद्रशेखर आजाद, एसडीपीओ, महागामा

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने की कार्रवाई की मांग

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है. अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा है कि बेहद गंभीर मामला है. मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें

धनबाद के मेडिकल कॉलेज में हंगामा, मारपीट के बाद सभी डॉक्टर हड़ताल पर, आपातकालीन सेवाएं ठप

देश भर के एकलव्य विद्यालयों में 4 गुना तक बढ़ा ड्रॉपआउट, झारखंड में घटा

खूंटी में हाथी के हमले में ध्वस्त घर, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत

दुर्घटनाओं में मरने वाले 3 सरकारी कर्मियों के परिजनों हो हेमंत सोरेन ने दिये 1-1 करोड़ रुपए

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel