7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ को देखते हुए पुण्यकाल स्नान के लिए घाटों पर बढ़ायी सख्ती: डीएम

सागर द्वीप में गंगासागर मेला की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.हर साल की तरह इस बार भी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. दक्षिण 24 परगना के डीएम डॉ पी उलगानाथन ने बताया कि पांच घाटों में भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए बांट दिया गया है.

सागरद्वीप से नम्रता पांडेय: जिस पवित्र मुहुर्त पर स्नान करने के लिए महीनों से दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप में गंगासागर मेला(Gangasagar Mela) की तैयारियां चल रही थी. वह पुण्यकाल का दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से लग गया. हालांकि हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पड़ने के कारण हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुवार की रात से ही गंगासागर में डुबकी लगाना शुरू कर दिया था. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मेले में लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने घाटों पर अपने इंतजाम को बढ़ा दिया है.

दक्षिण 24 परगना के डीएम डॉ पी उलगानाथन ने बताया कि पांच घाटों में भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के लिए बांट दिया गया है. घाटों पर कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जो घाटों पर सुरक्षा के लिए अपनी नजरदारी बनाये हुए हैं. भीड़ को रोकने के लिए ई-स्नान को बढ़ावा दिया गया है. तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए कछुबेरिया से आने वाली लांच व बोट के समय में बदलाव किया गया है.

Also Read: Coronavirus से भारत में दूसरी लहर जैसी आएगी तबाही, ओमिक्रॉन वैरिएंट लेगा लोगों की जान, पढ़ें ये रिपोर्ट

हजारों की संख्या में सिविक वॉलेंटियर्स को तैनात कर लोगों को सेनिटाइजर दिया जा रहा. मास्क वितरित किये जा रहे है. शुक्रवार की सुबह पुण्यस्नान के वक्त जायजा लेने पहुंचे सुंदरवन के एसपी भास्कर मुखर्जी ने कहा कि तीर्थयात्रियों को व्यवस्थित ढंग से स्नान करने में मदद की जा रही है. अब तक किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि सब कुछ व्यवस्थित ढंग से हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें