21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के मधुबन में हिंसक झड़प मामले में थाना प्रभारी समेत 2 अफसर सस्पेंड, लगे हैं ये आरोप

Dhanbad News: धनबाद के मधुबन में मो शेख तौहीद उर्फ डब्ल्यू और झामुमो नेता कारू महतो के समर्थकों में हुई हिंसक झड़प मामले में थाना प्रभारी समेत 2 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Dhanbad News| धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के में हिल टॉप आउटसोर्सिंग की चहारदीवारी बनाने के विवाद में हुई हिंसक झड़प मामले में मधुबन के थाना प्रभारी समेत 2 पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. मधुबन थाना के प्रभारी पुलिस अवसर निरीक्षक पिकु प्रसाद और धर्माबांध ओपी के प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक कमलेश कुमार को धनबाद के एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी गई है.

हिलटॉप आउटसोर्सिंग सीमांकन के दौरान हुई थी हिंसक झड़प

एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 9 जनवरी 2025 को धनबाद जिले के मधुबन (धर्माबांध ओपी) के बाबूडीह गांव में हिलटॉप आउटसोर्सिंग के सीमांकन के दौरान वर्चस्व स्थापित करने के लिए दो गुटों में हिंसक झड़प हुई. मोहम्मद शेख तौहीद उर्फ डब्ल्यू और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कारू यादव के समर्थकों में हुई झड़प में बाबूडीह के रहने वाले सुभाष सिंह को गोली लगने की सूचना है.

उपद्रवियों ने जला दिया था आजसू कार्यालय

एसएसपी कार्यालय ने यह भी कहा है कि हिंसक झड़प में आजसू पार्टी के कार्यालय को जला दिया गया. इस घटना में उपद्रवियों/असामाजिक तत्वों के हमले में बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में मधुबन के थाना प्रभारी पिकु प्रसाद और धर्माबांध ओपी के प्रभारी कमलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

धनबाद की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मधुबन हिंसक झड़प मामले में 3 केस दर्ज

इस मामले में 3 केस दर्ज किए गए हैं. मधुबन (धर्माबांध ओपी) थाने में 9 जनवरी 2025 को केस नंबर 1/2025, 2/2025 और 3/2025 दर्ज किए गए.

  • केस नंबर 1/2025 में बीएनएस 2023 की धाराओं 191(2)/ 191(3)/ 190(2)/ 132/ 127(1)/ 117 (2)/ 109(1)/ 61 और 27 आर्म्स एक्ट और 3/4 एक्सप्लोसिव सब्स्टेंस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • केस नंबर 2/2025 में बीएनएस 2023 की धाराओं 191(2)/ 191(3)/ 190/ 121(2)/ 132/ 127(1)/ 117(2)/ 109(1)/ 61 के तहत केस दर्ज किया गया है.
  • केस नंबर 3/2025 में बीएनएस 2023 की धाराओं 191(2)/ 191(3)/ 190/ 324(5) और 326 के तहत केस रजिस्टर किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मधुबन हिंसा मामले में हिरासत में लिए गए 17 में से 6 गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने बताया है कि मधुबन हिंसा मामले में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया था. इनमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किए गए इन सभी 6 लोगों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम श्याम कुमार चौहान (34), रवींद्र यादव (30) और निताई सिंह (56), शेख खालिद (45), हेमंत कुमार ग्याली (35) और सुभाष सिंह हैं. श्याम चौहान पांडुआ बिट्ठा, रवींद्र यादव आशाकोठी खटाल, निताई सिंह बाबूलीडह, खालिद खरखरी बस्ती, हेमंत कुमार ब्राह्मणडीह और सुभाष सिंह सुगियाडीह का रहने वाला है. सुभाष के पैर में गोली भी लगी है. सुभाष पर गोलीबारी में शामिल रहने का आरोप है. पुलिस ने 18 जली हुई मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं हैं.

इसे भी पढ़ें

आज धूमधाम से मनेगा दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां हैप्पी बर्थडे, हेमंत सोरेन के साथ काटेंगे 81 पाउंड का केक

11 जनवरी 2025 को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपके शहर में कितने में मिलेगा, यहां देखें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel