22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम हिंसा : सीबीआई ने नौ दिन बाद लालन शेख के घर में बंद जर्मन शेपर्ड को निकाला बाहर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने गुरुवार को अदालत के निर्देश के बाद लालन शेख के घर का दरवाजा का ताला तोड़कर प्रवेश किया था. बताया जाता है कि दरवाजा खुलते ही भूखा कुत्ता दौड़ता हुआ आया. सीबीआई जांच टीम के अधिकारियों से लिपट गया.

बीरभूम : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट स्थित बोगतुई गांव में 21 मार्च की रात को हुई हिंसा मामले की जांच सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम ने बोगतुई गांव हिंसा के मुख्य आरोपी लालन शेख के घर से नौ दिन बंद जर्मन शेपर्ड को बाहर निकाला है. यह कुत्ता पिछले 9 दिनों से लालन शेख के घर में भूखे ही नजरबंद था.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने गुरुवार को अदालत के निर्देश के बाद लालन शेख के घर का दरवाजा का ताला तोड़कर प्रवेश किया था. बताया जाता है कि दरवाजा खुलते ही भूखा कुत्ता दौड़ता हुआ आया. सीबीआई जांच टीम के अधिकारियों से लिपट गया. सीबीआई जांच दल के अधिकारियों ने इस कुत्ते को भोजन कराया. जर्मन शेफर्ड कुत्ता फिलहाल पड़ोसी के एक घर की कस्टडी में देखरेख के लिए सीबीआई ने सौपा है.

हालांकि, जिला पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक सौरव कुमार ने कहा कि कुत्ते को इलाज की जरूरत है. नहीं तो उसका व्यवहार बदल सकता है. बागतुई गांव के पूर्वी हिस्से में भादू शेख का घर है. बगल में उनके साथी लालन शेख का घर है. उस घर के पास फटिक शेख के घर में पिछले सोमवार को आग लगा दी गई थी. फटिक शेख के घर पर बमबारी की गई थी. कथित तौर पर फटिक की पत्नी मीना बीबी की हत्या कर दी गई थी.

स्थानीय निवासी बताते हैं कि हिंसा वाली रात भारी बमबारी की वजह से यह जर्मन शेपर्ड काफी घबरा गया था. कुत्ते से प्यार करने वाले संगठन हैंड्स ऑफ लव के सरमिन रेजा ने कहा कि काफी देर तक वह अपने घर के बाहर बम और आग की आवाज से घबरा गया. गुरुवार को सीबीआई की टीम ने लालन शेख के घर की तलाशी ली थी. घटना के बाद से लालन और उसका परिवार गांव से बाहर है. नतीजतन, जर्मन शेफर्ड पिछले नौ दिनों से बिना भोजन या पीने के पानी के ही बीमार हो गया.

पड़ोसियों ने कहा कि कई बार कुत्ता दूसरी मंजिल तक चढ़ जाता था और अपने मालिकों के लिए चिल्लाता था, लेकिन बीते सोमवार से गांव की तस्वीर बदल गई थी. इतने पुलिस वाले, इतने लोग कि किसी ने गौर ही नहीं किया कि लालन के घर में एक पालतू कुत्ता फंसा हुआ है. पशु चिकित्सक सौरव कुमार ने कहा कि कुत्ता भावनात्मक रूप से परेशान हो गया है. उसके व्यवहार में कुछ बदलाव हो सकते हैं. वह अपने मालिक या प्रियजन की तलाश करेगा. खाना-पीना बंद कर सकता है. अभी के लिए उसे अकेले एक छायादार कमरे में एक अल्प भोजन की व्यवस्था करनी होगी.

Also Read: बीरभूम हिंसा मामला : भादू शेख के भाइयों को तलाश करने बोगतुई गांव पहुंची सीबीआई, परिजनों से की पूछताछ

कुत्ते का मालिक लालन शेख अब तक लापता है. सीबीआई उसकी तलाश कर रही है. तब तक, जर्मन शेफर्ड पड़ोसी की देखभाल में रखा गया है. केंद्रीय जांच दल ने उन्हें कुत्ते को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel