7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BREAKING: बिहार में नहीं थम रहा नाव हादसा, बेगूसराय में गंगा में डूबी नाव, दो की मौत

बिहार में नाव हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बेगूसराय जिले में एक नाव हादसे की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नाव पजटने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं नाव में सवार आधे दर्जन लोग सुरक्षित निकलने में सफल हो गये.

बिहार में नाव हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बेगूसराय जिले में एक नाव हादसे की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नाव पजटने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं नाव में सवार आधे दर्जन लोग सुरक्षित निकलने में सफल हो गये.

बेगूसराय के बछवारा प्रखंड अंतर्गत चमथा दियारा के एक पंचायत में नाव डूब गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है. यह नाव हादसा गंगा नदी में हुआ है. जिसमें दो लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नाव पलटने के बाद करीब आधा दर्जन लोग तैरकर बाहर निकल गये और किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे.

बता दें कि बेगूसराय में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बेगूसराय की लगभग आधी आबादी बाढ़ से प्रभावित है. मटिहानी, शाम्हो और बलिया की हालत और अधिक भयावह हो गयी है. मंगलवार को बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार भी बेगूसराय आये थे. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की और राहत के लिए किये जा रहे इंतजाम का भी जायजा लिया.

Also Read: Bihar News: मवेशी का चारा लेकर लौट रहे थे ग्रामीण, तिलावे नदी में पलट गयी नाव, सहरसा में तीन की मौत

नाव हादसे का सिलसिला बिहार में थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को सहरसा में नाव पलटने से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. अधिकतर मामले ओवरलोडिंग से जुड़े सामने आ रहे हैं. सहरसा की घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग मवेशियों का चारा लेकर वापस लौट रहे थे और हादसे का शिकार बने. वहीं इससे पहले गोपालगंज और भागलपुर के पीरपैंती में भी अलग-अलग घटनाएं घटी और बच्चों समेत कई लोगों की जानें गयी हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें